नागपुर के एम्प्रेस मॉल में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एम्प्रेस मॉल की पहली मंजिल पर कपड़े की दुकान में शनिवार शाम करीब 7.10 बजे भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। इस दौरान मॉल में सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए आए हुए थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। वीकेंड होने के कारण काफी लोग खरीदारी करने आये थे। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।
गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मच्छिन्द्र पंडित के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घबराए हुए खरीदारों के एक साथ बाहर निकलने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा समय पर स्थिति नियंत्रित किए जाने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। मॉल में स्मोक डिटेक्टरों के तत्काल अलार्म से सुरक्षाकर्मियों को मॉल को जल्दी खाली करने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें:– संजय राउत ने की पीएम मोदी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, महाराष्ट्र चुनाव के बीच होगा बड़ा बवाल
आग के कारण पास की 2-3 दुकानें भी प्रभावित हुईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक के बाद एक दमकल विभाग की 8 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। ऑक्सीजन मास्क और सुरक्षात्मक सूट पहने अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। घने धुएं के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया, इसलिए दमकल कर्मियों को श्वास उपकरण का उपयोग करना पड़ा।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीपी चंदनखेड़े के मार्गदर्शन में नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए बिजली आपूर्ति में कटौती करना महत्वपूर्ण था। घंटों की मशक्कत के बाद चंदनखेड़े ने बताया कि टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें:– आरक्षण की लिमिट में होगा बदलाव, कोल्हापुर में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
इस घटना ने एम्प्रेस मॉल में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर नागपुर महानगरपालिका ने पहले भी मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया था। यह सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की जाएगी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।