60 अतिरिक्त जिला कलेक्टरों को प्राप्त हुई चयन श्रेणी। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: राजस्व विभाग ने अंततः 60 अतिरिक्त जिला कलेक्टरों के चयन की प्रक्रिया लागू कर दी है। इसमें नागपुर स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय की विशेष कार्यकारी अधिकारी आशा पठान, महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवाले और अतिरिक्त जिला कलेक्टर तुषार ठोंबरे शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों को आगामी वर्षों में सिविल सेवक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
दिसंबर में चयन श्रेणी में 20 अतिरिक्त जिला कलेक्टरों को सिविल सेवक के पद पर पदोन्नत किया गया था। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जाति सत्यापन समिति के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया। इसके बाद राजस्व विभाग ने अतिरिक्त जिला कलेक्टरों के लिए 65 वर्ष की आयु में चयन श्रेणी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया।
लेकिन यह प्रस्ताव तो बस एक आसान सा काम था। इसके बाद राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वयं इस पर ध्यान दिया और संबंधित फाइल को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इसके बाद आज 60 अतिरिक्त जिला कलेक्टरों के लिए चयन श्रेणी लागू करने का आदेश जारी किया गया।
महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
समाज कल्याण के अंतर्गत जाति वैधता प्रमाण पत्र समिति के अध्यक्ष पद पर अतिरिक्त जिला कलेक्टरों की नियुक्ति की जाती है। पिछले दिसंबर में उन्हें चार्टर्ड अधिकारी का दर्जा दिए जाने के कारण चेयरमैन के अधिकांश पद खाली हो गए थे। इसलिए एक अध्यक्ष को तीन से चार जिलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
अब जिन अतिरिक्त जिला कलेक्टरों का चयन हुआ है, उनमें से अधिकांश को जाति सत्यापन समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इसलिए इन रिक्तियों को भरने से वैधता प्रमाणपत्र सत्यापन आवेदनों के शीघ्र निपटान में मदद मिलेगी।
अपर समाहर्ता के लिए चयन श्रेणी लागू होने से उप समाहर्ता के अपर समाहर्ता बनने का रास्ता साफ हो गया है। कुछ तो पिछले 10 से 12 साल से डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। तो अब उन्हें प्रमोशन मिलेगा। बताया जा रहा है कि अपर कलेक्टर के पद पर 60 उप जिला कलेक्टरों की भर्ती की जाएगी।