आशीष जायसवाल (सौजन्य-एक्स)
Maharashtra Local Body Elections: आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे गुट ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में रवि भवन में हुई बैठक में राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रबल संभावना यही है कि आगामी चुनाव महायुति के रूप में लड़ा जाएगा। जहां महायुति में शामिल भाजपा व एनसीपी अजित पवार गुट के उम्मीदवार होंगे वहां हमारा समर्थन होगा और जहां हमारी पार्टी का उम्मीदवार होगा वहां भाजपा व एनसीपी का समर्थन हमारे उम्मीदवार को मिले, यह सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति की सत्ता होने के कारण पार्टी आगामी चुनाव को महायुति के रूप में लड़ने पर विचार कर रही है। यदि कहीं भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होते हैं तो शिवसेना का मत उन्हें दिया जाए और जहां शिवसेना के उम्मीदवार होंगे वहां इन दोनों पार्टियों के वोट मिलने चाहिए, इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत कर तत्काल बूथ और शाखा संरचना पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये और चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर भी विचार कर तैयारी करने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक कृपाल तुमाने, पूर्व विदर्भ के संगठन मंत्री किरण पांडव, जिला प्रमुख संदीप इटकेलवार व विनोद सातंगे, सूरज गोजे, करुणा आष्टणकर व नेहा भोकरे, युवा सेना जिला प्रमुख राज तांडेकर, पूर्व विदर्भ सचिव शुभम नवले, शहर युवा सेना प्रमुख नितेश तिघरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा, NHAI के इंजीनियर पर बरसे नितिन गडकरी, बोले- अफसरशाही के कारण…
लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय 2 अपराधियों स्वीपर कॉलोनी, लकड़गंज निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू रामभाऊ समुद्रे (35) और कामगार कॉलोनी, सुभाषनगर निवासी राहुल धनराज हाथीबेंड (27) के खिलाफ सीपी रविंद्रकुमार सिंगल ने एमपीडीए लगा दिया है। जीतू के खिलाफ हफ्ता वसूली, छेड़खानी, मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट और दंगा करने सहित कई मामले दर्ज हैं।
वर्ष 2021 में भी पुलिस ने उसके खिलाफ एमपीडीए लगाया था। जेल से बाहर आने के बाद वह दोबारा सक्रिय हो गया। प्रतिबंधक कार्रवाई का भी कोई असर नहीं हुआ। इसीलिए लकड़गंज पुलिस ने उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड जमा कर एमपीडीए का प्रस्ताव भेजा। राहुल के खिलाफ भी हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, लूटपाट, दंगा और लोगों को धमकाने सहित कई मामले दर्ज हैं।
बीते वर्ष डीसीपी जोन 1 ने उसे 2 वर्ष के लिए जिले से तड़ीपार भी किया था। उसने तड़ीपारी का उल्लंघन किया और परिसर में मारपीट की। उसे पुलिस ने हथियार के साथ भी पकड़ा था। प्रतापनगर पुलिस ने उसका एमपीडीए का प्रस्ताव क्राइम ब्रांच के मार्फत सीपी को भेजा। सीपी ने जीतू समुद्रे को धुले जिला कारागृह और राहुल हाथीबेंड को छत्रपति संभाजीनगर जेल में 1 वर्ष के लिए स्थानबद्ध करने के आदेश दिए।