नागपुर में हादसा (कंसेप्ट फोटो)
Nagpur Accident News: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार शाम एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई। रविवार शाम नशे में धुत एक कार चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और 25 से 30 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।
रविवार को कथित तौर पर नशे में धुत एक सैन्य अधिकारी की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और शराब पीकर ही कार चला रहा था। एक समय बाद उसने कार का नियंत्रण खो दिया और आसपास मौजूद 25-30 लोगों को कार से टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक का नाम हर्षपाल महादेव वाघमारे (40) है। जांच पड़ताल करने के बाद इस व्यक्ति की पहचान असम में भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर हुई। सेना अधिकारी असम में कार्यरत है और वह 4 दिन की छुट्टी पर थे और घटना के समय महाराष्ट्र के दौरे पर थे।
मिली जानकारी के अनुसार, हर्षपाल वाघमारे कथित तौर पर शराब के नशे में रात करीब 8:30 बजे नगरधन के दुर्गा चौक होते हुए हमलापुरी जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि वह लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे। कुछ ही सेकंड में उन्होंने लोगों को टक्कर मार दी, कार पलट गई और एक नाले में गिर गई।
यह भी पढ़ें – मेरे बगल में उनकी सीट…शिबू सोरेन के निधन पर भावुक हुए राउत, बोले- भगवान थे
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों के एक बड़े समूह ने उन्हें नाले से बाहर निकाला और उनकी पिटाई कर दी। दृश्यों में वाघमारे गुस्साई भीड़ से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, उनके चेहरे पर खून लगा हुआ है। रामटेक पुलिस के अधिकारियों ने वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
नागपुर के हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। परिवार के रहते अज्ञात आरोपी ने भीतर प्रवेश कर 5.24 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने हर्षलनगर निवासी संजय रामकृष्ण सोनवने (56) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शुक्रवार की रात 9.40 बजे के दौरान संजय अपनी बेटी के साथ घर के लिविंग रूम में टीवी देख रहे थे। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश किया।
बेडरूम की अलमारी से स्टील के डिब्बे में रखे 1.44 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात सहित 5.24 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। करीब 15 मिनट बाद संजय बेडरूम में गए तो चोरी होने का पता चला। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही घर में सेंध लगाए जाने का अनुमान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।