आपली बस (फाइल फोटो)
Aapli Bus: नागपुर सिटी में ‘आपली बस’ के ठेका चालकों के दिवाली बोनस को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। कंडक्टरों का बोनस उनके खातों में जमा कर दिया गया है, जबकि चालकों का बोनस अभी तक नहीं मिला है। इस मुद्दे पर मनपा आपली बस ठेका श्रमिक संघ और अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस दोनों ने बोनस जमा करने की मांग करते हुए मनपा से संपर्क किया है।
मनपा द्वारा आश्वासन दिया गया है कि चालकों का बोनस भी 2 दिनों के भीतर उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा। मनपा के उपायुक्त और परिवहन व्यवस्थापक राजेश भगत ने बताया कि सभी कर्मचारियों के बोनस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और बोनस चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है।
मनपा आपली बस ठेका श्रमिक संघ ने मनपा के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने यह रुख अपनाया कि चूंकि दिवाली में अभी 4-5 दिन बाकी हैं, इसलिए संयम बरता जाए, जबकि एनसीपी ने हड़ताल की चेतावनी दी। अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस ने इस मामले को खींचते हुए दबाव बनाए रखा है। एनसीपी नेताओं ने अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत और उपायुक्त भगत से चर्चा की।
यह भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मान ली हार’, बावनकुले का पलटवार, ZP में मनोनीत सदस्यों पर दिया बड़ा अपडेट
उपायुक्त और अतिरिक्त आयुक्त दोनों ने आश्वासन दिया कि बोनस चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है और चालकों को भी 2 दिनों में बोनस मिल जाएगा। एनसीपी के नेताओं ने अपनी मांग पर अड़े रहते हुए चेतावनी दी है कि यदि 16 अक्टूबर तक चालकों का बोनस उनके खाते में जमा नहीं हुआ तो वे 17 अक्टूबर से हड़ताल शुरू कर देंगे।