एनएमआरडीए की बैठक में मौजूद सीएम देवेंद्र फडणवीस, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व अन्य अधिकारी (सोर्स: एक्स@CMOMaharashtra)
Nagpur Ring Road Development: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए नागपुर की सड़कों को तीसरे रिंग रोड से जोड़ा जाए। साथ ही तीसरे रिंग रोड को भविष्य में मल्टीमॉडल कॉरिडोर में परिवर्तित करने के लिए अभी से उचित प्रावधान किए जाएं।
मल्टीमॉडल कॉरिडोर बन जाने से यह सड़क रेलवे और मेट्रो से जुड़ जाएगी जिससे नागरिकों के समय की बचत होगी। इसके अलावा बेहतर यातायात बुनियादी ढांचे से आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
एनएमआरडीए की दसवीं बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई। इस दौरान राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, एनएमआरडीए आयुक्त संजय मीणा, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव असीम कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनएमआरडीए के स्वामित्व वाली और भविष्य में बनने वाली संपत्तियों के प्रबंधन के लिए एक स्वतंत्र एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने को मंजूरी दी।
एनएमआरडीए क्षेत्र में यातायात प्रबंधन करने, सार्वजनिक और निजी परिवहन में सामंजस्य स्थापित करने, यातायात के नए और फीडर मार्गों का निर्माण करने के लिए एक स्वतंत्र नागपुर महानगर परिवहन उपक्रम कंपनी स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई।
यह भी पढ़ें:- अजित पवार की NCP के कई नेता नाराज! डिप्टी सीएम को ऑपरेशन लोटस का डर, मंत्री भरणे को भेजा सोलापुर
एनएमआरडीए क्षेत्र में इंडस्ट्रयल कॉरिडोर विकसित करने के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त करने, नागपुर जेल के लिए भूमि हस्तांतरित करने, प्राधिकरण में सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के लिए एक अलग लेखा शीर्षक (लेखाशीर्ष) खोलने, दीक्षाभूमि के शेष कार्य को पूरा करने, प्राधिकरण के 156 पदों के संशोधित ढांचे (सुधारित आकृतीबंध) और मनपा क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा शुरू की गईं। विभिन्न परियोजनाओं के लिए नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एनआईटी) को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त करने सहित कुल 21 विषयों को मंजूरी दी गई।
राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर ग्रामीण, एनएमआरडीए और नागपुर शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक आसानी से पहुंचे, इस पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इन फैसलों से नागपुर क्षेत्र के विकास कार्यों को बड़ी गति मिलेगी।