HSRP नंबर प्लेट (फाइल फोटो)
HSRP Number Plate: महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की समय सीमा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग ने इस HSRP नंबर प्लेट को लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी है। इससे लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र में लाखों की तादात में पूरानी गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण जनता में असंतोष था, जिससे अब बड़ी राहत मिली है।
महाराष्ट्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा अब चौथी बार बढ़ा दी गई है। इससे पहले यह एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा 15 अगस्त तक थी। हालांकि, 60 प्रतिशत गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं लगनी बाकी थी। ऐसे में 70 प्रतिशत वाहनों में प्लेट न लगवाने पर क्या कार्रवाई की जाएगी? इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया था।
अब समय सीमा बढ़ाए जाने के नए खुलासे से वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। पूरे राज्य की बात करें तो राज्य में केवल 20 प्रतिशत वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है और 10 प्रतिशत वाहन मालिकों ने प्लेट लगवाने में समय लिया है। हालांकि, यह बात सामने लाई थी कि 70 प्रतिशत वाहनों में अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।
अब यह प्लेट 30 नवंबर 2025 तक लगवाई जा सकेगी। इस बीच राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले के 2 करोड़ 54 लाख 90 हज़ार 159 पुराने वाहन हैं। इनमें से अभी तक केवल 49 लाख 89 हज़ार 656 वाहनों में ही ‘HSRP‘ लग पाई है। आने वाले दिनों में समय का भुगतान कर चुके 10 प्रतिशत वाहनों को और ‘HSRP’ की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें – 20 अगस्त से शहर में नहीं दिखेंगी ट्रैवल्स बसें, पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बता दें, कि प्रशासन ने HSRP नंबर प्लेट राष्ट्रीय सुरक्षा, वाहन चोरी, सड़क पर चल रहे वाहनों की पहचान करने और वाहन संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक बताया है। नागपुर में सरकार ने HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए मेसर्स रोसमार्टा सेफ्टी सिस्टम्स लिमिटेड को अधिकृत किया है।
नागपुर शहर में 1 अप्रैल 2019 से पहले वैध पंजीकरण वाले कुल 8,72,473 वाहन हैं जिनमें से 3,40,499, यानी लगभग 40% ने एचएसआरपी 27% वाहनों में सीधे एचएसआरपी नंबर प्लेट लग चुकी है। वाहनों के लिए अपॉइंटमेंट देने और प्लेट लगाने की प्रक्रिया संबंधित कंपनी कर रही है। रोसमार्टा कंपनी द्वारा नागपुर शहर में कुल 114 केंद्र शुरू किए गए हैं और इन केंद्रों में प्रति दिन 5,645 वाहनों पर HSRP लगाने की क्षमता है।