नागपुर क्राइम
Nagpur Business: नागपुर में नामी कंपनियों के माल को डुप्लीकेट बनाकर मार्केट में खपाने वालों की जानकारी सामने आई है। आरोपी कई दिनों से डुप्लीकेट माल की सप्लाई मार्केट में कर कंपनियों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। कंपनियों की सेल में गिरावट आने के बाद यह मामला सामने आया। सेल में अचानक गिरावट आती देख कंपनियों ने इस पर नजर रखी जिसमें उन्हें ऑरेंज सिटी में डुप्लीकेट उत्पाद बनाने की जानकारी उजागर हुई।
इस पर नकली माल का उत्पादन, पैकेजिंग और मार्केटिंग करने वाली तीन फैक्ट्रियों पर मुंबई के मिडास हाइजीन इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने छापा मारकर नामी कंपनियों के उत्पादों सहित कुल 10 करोड़ रुपए का माल जब्त किया। इस कार्रवाई में वाठोड़ा पुलिस ने सहयोग किया। इसमें डेढ़ करोड़ रुपए की लक्ष्मण रेखा भी जब्त की गई।
छापामार कार्रवाई वाठोड़ा, भांडेवाड़ी क्षेत्र के संघर्षनगर स्थित फैक्ट्री व पैकेजिंग यूनिट, जरीपटका इलाके के नित्या पैकेजिंग व हिंदुस्तान मार्केटिंग यूनिट और उमरेड रोड स्थित उमरगांव की फैक्ट्री व पैकेजिंग यूनिट पर की गई।
मामले में जरीपटका, हेमू कॉलोनी निवासी आरोपी दीपक कन्हैयालाल तलरेजा (52) छापे की खबर लगते ही फरार हो गया। मिडास हाइजीन के उपाध्यक्ष सुधीर वडगांवकर ने पुलिस के साथ आरोपी के जरीपटका स्थित घर पर भी छापा मारा। तलरेजा की जरीपटका फैक्ट्री देखने वाला मैनेजर हेमंत इंद्रसेन पखरानी भी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें – फसलें बर्बाद, किसानों को मिले बैंक के नोटिस, उद्धव ने बढ़ाया मदद का हाथ, बोले- अगर पंजाब को 50000…
उमरगांव फैक्ट्री के एक अन्य मैनेजर सचिन देशमुख को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तलरेजा नामी कंपनियों के माल बनाने में माहिर बताया जाता है। वह कंपनी की हूबहू प्रिंटिंग व पैकेजिंग कर मार्केट में उतारता था जिससे किसी को माल नकली होने के बारे में पता नहीं चल पाता था।
डुप्लीकेट उत्पादों में इनो, गुडनाइट, दंतक्रांति टूथपेस्ट, ऑलआउट, झंडू बाम, हार्पिक, क्लोजअप, सेंसोडाइन और अन्य उत्पाद भी मिले जिन्हें जब्त किया गया। यह कार्रवाई बंबई उच्च न्यायालय के आदेशानुसार और कंपनी के चेयरमैन प्रणय कपूर के मार्गदर्शन में की गई।