नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Crime News: नागपुर में शेयर बाजार में पैसा निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने महामेट्रो के अभियंता को 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर पुलिस ने ड्रीम आवास, बेलतरोड़ी निवासी वसीम राजा मोहम्मद इशाक (42) की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपियों में एकता गुप्ता, रवि जेसवानी और विजय शर्मा का समावेश है।
पुलिस के अनुसार वसीम बूटीबोरी स्थित महामेट्रो कार्यालय में निवासी अभियंता हैं। सितंबर 2024 में उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट ट्रेडिंग संबंधी विज्ञापन दिखाई दिया। उन्होंने विज्ञापन संबंधी दी गई लिंक खोली और अपना रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद उन्हें एकता गुप्ता नामक महिला के फोन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया। वसीम ने एकता से बातचीत की।
उसने वसीम को 58 वन टू वन सर्विस मैनेजमेंट नामक समूह में जोड़ लिया। इस समूह में रवि जेसवानी और विजय शर्मा भी थे। बाद में वसीम को आईबीकेआर प्रमो नामक एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा गया। ट्रेडिंग के नाम पर तीनों आरोपियों ने समय-समय पर वसीम से अलग-अलग खातों में पैसा डालने को कहा। वसीम ने 22 लाख से ज्यादा की राशि जमा कर दी।
शुरुआत में उन्हें फायदा दिखाकर 66,000 रुपये वापस भी किए गए। जब वसीम ने बाकी रकम विड्रा करनी चाही तो आरोपी टालमटोलकर ने लगे। ठगी का पता चलने पर वसीम ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें – नागपुर के ट्रैफिक का सत्यानाश, बड़े-बड़े दावे, चेकिंग के नाम पर ‘वसूली’, विभाग में GPSI की भरमार
नागपुर के कोराडी थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में सेंध लगाई। लोहे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। पुलिस ने चक्रधरनगर, बोखारा निवासी निखिल भीमराव रोकड़े (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। निखिल और उनकी पत्नी पूनम निजी संस्थानों में काम करते हैं। सुबह 9 बजे के दौरान निखिल अपने काम पर चले गए।
इसके बाद पूनम भी घर पर ताला लगाकर काम पर चली गई। दिनदहाड़े चोरों ने स्टील का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारी से 10,000 रुपये नकद, सोने के जेवरात और महंगी घड़ी सहित 1.80 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। शाम 7 बजे के दौरान रोकड़े दंपति घर लौटे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।