
देवेन्द्र फडणवीस
नागपुर. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 3-4 माह के अंदर नए एयरपोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं. नागपुर में 2 रनवे वाला एयरपोर्ट होगा. इससे उड़ान भरने में काफी मदद मिलेगी. नए एयरपोर्ट में जहां नए टर्मिनल बनाएं जाएंगे, वहीं अलग से एयर कार्गों टर्मिनल का निर्माण भी किया जाएगा. इससे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक नई राह मिलेगी और नागपुर टेकऑफ करने को तैयार होगा. भौगोलिक स्थिति का लाभ नागपुर उठा पाने की स्थिति में होगा. फडणवीस सीआईआई द्वारा आयोजित ‘विदर्भ आईटी कॉन्क्लेव’ को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मंच पर सीआईआई महाराष्ट्र अध्यक्ष नंद कुमार, भीमराय मेत्री उपस्थित थे.
फडणवीस ने कहा कि वास्तव में नागपुर ‘अफोर्डेबल ग्लोबल सिटी’ है. यहां पर सुविधाएं ग्लोबल है जबकि रहना काफी अफोर्डेबल. इस स्थिति का लाभ देश की बड़ी आईटी कंपनियों को उठाना चाहिए. नागपुर में निवेश करने वाली कंपनियों को सरकार से जो भी चाहिए सरकार देने को तैयार है. हम नागपुर को ‘एआई हब’ का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि देश का 65 फीसदी डाटा सेंटर महाराष्ट्र में हैं. 90,000 पंजीकृत स्टार्टअप में से 16,000 स्टार्टअप महाराष्ट्र के हैं. 100 यूनिकार्न में से 25 राज्य में है. इसका विस्तार अब टियर-2 और टियर-3 सिटी में होना चाहिए. टियर-2 और टियर-3 सिटी के युवा ही ये कर रहे हैं अगर वे अपने घरों में करेंगे तो उसके लिए भी बेहतर होगा और कंपनी की लाभप्रदता भी बढ़ेगी.
नागपुर तेजी से विकसित हो रहे नागपुर में देश की नामी कंपनियां निवेश कर रही हैं. अन्य कंपनियों को भी अवसर का लाभ उठाना चाहिए. यहां रहने, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीनें हैं तो बेहतर लाइफ स्टाइल के लिए पर्याप्त सुविधा भी. कंपनियों के आने की रफ्तार को देखते हुए ही हम मिहान के विस्तार के बारे में योजना बना रहे हैं. मिहान का विस्तार समृद्धि महामार्ग की ओर किया जाएगा ताकि और अधिक उद्योग यहां आ सके. उन्होंने कहा कि मिहान का विस्तार समृद्धि महामार्ग की ओर करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए मिहान से समृद्धि आउटर की ओर कनेक्टिविटी भी तैयार की जाएगी ताकि आना जाना सुगम रहे.
उन्होंने बताया कि खापरी से लेकर मिहान की कंपनियों तक ट्रॉफी व्हीकल चलाने के लिए भी योजना तैयार है. बुधवार को टाटा कंपनी के लोग आ रहे हैं, जिसके बाद मुहर लगा दी जाएगी. इसका विस्तार रिंग रोड तक किया जाएगा. इसी प्रकार मिहान में एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कंवेंशन सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही नागपुर एक लॉजिस्टिक हब के रूप में उभर रहा है. ऐसे में उद्योगों के लिए नागपुर सबसे आदर्श जगह होगी. देश के बड़े शहरों की तुलना में नागपुर शहर कई मामलों में अलग है. देश के कई बड़े शहर आज प्रदूषण, ट्रैफिक, कंजेशन की समस्या से जूझ रहे हैं. नागपुर हर मामले में बेहतर है.






