
कांग्रेस के 207 इच्छुकों ने लिए आवेदन फार्म
Nagpur Municipal Election: नागपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म लेना शुरू कर दिया है। अब तक 207 इच्छुकों ने शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय से आवेदन प्राप्त किए हैं। इसी के साथ शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने विधानसभा-निहाय प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है।
देवड़िया भवन में आयोजित बैठक की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर दिनेश बानाबोकड़े, बंडोपंत टेंभुर्णे, श्रीकांत ढोलके, आशीष दीक्षित, अभय रणदिवे, गोपाल पट्टम, अब्दुल नियाज नाजू, शिवशंकर रणदिवे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनपा चुनाव के लिए क्षेत्रवार नेतृत्व की जिम्मेदारी इस प्रकार सौंपी गई है
शहर अध्यक्ष ठाकरे ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी सेल के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेते हुए समिति का गठन करें और विधानसभा-निहाय बैठकें आयोजित करें। उन्होंने कहा कि संगठन जितना अधिक मजबूत होगा, चुनाव में सफलता की संभावनाएं उतनी ही बढ़ेंगी।
ये भी पढ़े: शातिर महिला आरोपी आमगांव से गिरफ्तार, सरकारी योजना के नाम पर ठगी का मामला






