
मयूर होटल में 2 गुटों में हुआ भारी घमासान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mayur Hotel Violence News: नवंबर की रात 10 बजे के बीच होटल मयूर में ग्राहकों के दो गुटों में घमासान हो गया। एक दूसरे पर हमला किए जाने पर पुलिस ने दोनों गुटो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भानापेठ वार्ड निवासी प्रणय प्रकाश जाधव का कहना है कि वह होटल में शराब पीने गया तो इंद्रजीत ठाकुर और उसके साथी वहां आये हुए थे और उन्होने किसी बात पर उससे विवाद किया और गालीगल्लौज करते हए इंद्रजीत ठाकुर ने कांच का गिलास उसके सर पर मारकर घायल किया और उसके साथियों ने लातों घुसों से उसे बुरी तरह पीटा।
होटल के स्टॉफ ने बचाव किया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर इंद्रजीत सिंह ठाकुर और उसके साथियों पर मामला दर्ज किया है। इसी मामले में महाकाली कॉलरी परिसर निवासी सुनील अमरनाथ यादव 26 की शिकायत पर पुलिस ने प्रणय जाधव, प्रफुल जाधव, उनका एक रिश्तेदार आदि पर हमला किए जाने की शिकायत की है। सुनील नागपुर में वेकोलि में कार्यरत है। यहां त्योहार में अपने माता पिता के पास आया था।
सुनील के अनुसार वह अपने माने हुए भाई इंद्रजीत सिंग, कुलदीप रॉय, प्रणय जाधव, प्रफुल जाधव, रोहन येरगुराला और दो अन्य व्यक्ति सभी मिलकर होटल मयूर में भोजन करने के लिए गए हुए थे। इस बीच इंद्रजीत और प्रणय के बीच विवाद होने पर जब विवाद रोकने का प्रयास किया तो प्रणय के दोस्त ने सुनील पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़े: मलकापुर में भाजपा के सामने कड़ी चुनौती! एकछत्र सत्ता का सपना धुंधला, मैदान में समविचारी दल
इंद्रजीत बचाने आया तो उसे प्रफुल जाधव ने जान से मारने की धमकी देते हुए कांच का गिलास उसके सिर पर दे मारा। पुलिस ने सुनील के शिकायत पर प्रणय, प्रफुल जाधव, उसके रिश्तेदार और एक अन्य व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू है।






