Vikas Thackeray:कांग्रेस
Nagpur Congress: देवड़िया कांग्रेस भवन में कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का झंडा उत्साहपूर्वक फहराया गया। शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा कि आगामी महानगरपालिका चुनाव में भी कांग्रेस जीत का झंडा फहराएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कांग्रेस ने आधुनिक भारत की नींव रखने का ऐतिहासिक कार्य किया है। स्वतंत्रता, समानता, बंधुता, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों के लिए कांग्रेस द्वारा किया गया संघर्ष आज भी देश को दिशा देने वाला है।
ठाकरे ने बताया कि शहर में मनपा चुनाव लड़ने के लिए लगभग 1,500 इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन लिए थे, जिनमें से करीब 1,000 ने आवेदन जमा किए हैं। इनमें से जिला चुनाव समिति को 151 उम्मीदवारों का चयन करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि टिकट चाहे जिसे भी मिले, सभी को मिलजुलकर पार्टी उम्मीदवार का सहयोग करना चाहिए। यदि कांग्रेस को बहुमत से जिताना है, तो एकजुट होकर कार्य करना अनिवार्य है। इस अवसर पर अभिजीत वंजारी, अतुल कोटेचा, गिरीश पांडव, अतुल लोंढे, संजय महाकालकर, प्रशांत धवड़, रमण पैगवार, दिनेश बानाबाकोडे, प्रवीण आगरे, नैश नुसरत अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ठाकरे ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता पिछले 20-20 वर्षों से संगठन में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं और उन्होंने आज तक किसी पद या टिकट की मांग नहीं की। पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को यह शपथ लेनी चाहिए कि वे संगठन और पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुटता से कार्य करते रहेंगे।
ये भी पढ़े: मीरा-भाईंदर की सियासत में बड़ा उलटफेर, महायुति से बाहर हुई राकांपा (अजित), अकेले चुनाव का ऐलान
उन्होंने कहा कि एक प्रभाग में 10-10 लोगों ने उम्मीदवारी मांगी है, लेकिन टिकट केवल एक को दी जाती है। शेष कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए उसके साथ खड़े रहें। तभी कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और मनपा में 100 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की जा सकेगी। इस अवसर पर युगल विदावत, अब्दुल नियाज, मनीष चांदेकर, वसीम खान, श्रीकांत ढोलके, गोपाल पट्टम, परमेश्वर राऊत, बबन दुरुगकर, शिवशंकर रणदिवे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।