
मनपा चुनाव: महायुति जीत की दिशा में (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra civic polls: राज्य में महायुति बनेगी और भाजपा के सर्वेक्षण के आधार पर तय किए गए उम्मीदवारों के नाम सोमवार को अंतिम रूप से घोषित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्षों की मंजूरी के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी।
उन्होंने दावा किया कि राज्य की मनपा चुनावों में महायुति बड़े विजय की दिशा में आगे बढ़ रही है। बावनकुले ने कहा कि विदर्भ सहित पूरे महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं में महायुति सर्वाधिक मत प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल करेगी। अकोला, अमरावती, चंद्रपुर और नागपुर महानगरपालिकाओं में भाजपा–शिवसेना युति को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूचियां घोषित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर महानगरपालिका स्तर पर स्वतंत्र चर्चा जारी है और 30 तारीख की दोपहर 3 बजे तक कई राजनीतिक घटनाक्रम सामने आएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति और भाजपा उम्मीदवारों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। नागपुर महानगरपालिका के लिए उम्मीदवारों की सूची सोमवार को ही तय कर ली जाएगी।
बावनकुले ने कहा कि अमरावती में ‘युवा स्वाभिमान’ को लेकर सुबह ही चर्चा पूरी हो चुकी है और शिवसेना के साथ सीटों को लेकर बातचीत शाम तक पूरी हो जाएगी। शिवसेना द्वारा सीटों की मांग की गई है, जिस पर वर्तमान ‘सीटिंग’ के अनुपात में चर्चा की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इसका समाधान निकल आएगा।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा न केवल महाराष्ट्र या देश में, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन चुकी है। भाजपा की विचारधारा राष्ट्रनिर्माण और विकास पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में सभी प्रमुख नेता एकजुट हैं और किसी तरह का मतभेद नहीं है। पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। चुनाव निरीक्षक किशोर जोरगेवार के नेतृत्व में चंद्रपुर में भाजपा प्रभावी रूप से चुनाव जीतेगी।
ये भी पढे़: Congress और VBA ने किया गठबंधन का ऐलान, बीएमसी चुनाव के लिए हुआ सीटों का बंटवारा
सांसद संजय राऊत के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि वे दिनभर नकारात्मक बातें ही सुनते और बोलते रहते हैं, यही उनका रोज़ का काम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के साथ युति को लेकर चर्चा जारी है और अकोला व चंद्रपुर में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। जहां युति नहीं है, वहां भाजपा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।






