कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ‘मिशन 100’ का ऐलान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mission 100 Nagpur: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी मनपा चुनाव के लिए ‘मिशन 100’ का नारा दिया। इस अवसर पर पिछले डेढ़ दशक से नागपुर महानगरपालिका में सत्ता पर काबिज भाजपा को भ्रष्ट और नागरिक-विरोधी बताते हुए उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया गया।
इसी कार्यक्रम में इस महत्वाकांक्षी चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरुआत भी की गई। देवडिया कांग्रेस भवन में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में महासचिव विजय गायकी के नेतृत्व में 152 लोगों के कांग्रेस पार्टी में प्रवेश की घोषणा की गई, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर संगठित रूप से काम करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि ‘मिशन 100’ को सफल बनाकर नागपुर महानगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता स्थापित की जाए।
विधायक ठाकरे ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा के असफल, भ्रष्ट और नागरिक-विरोधी शासन के कारण नागपुर के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। नागपुरकरों की समस्याओं का ठोस और स्थायी समाधान देने की ताकत और इच्छाशक्ति केवल कांग्रेस के पास है।
ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदन से की गई और कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास को नमन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अभिजीत वंजारी, अतुल कोटेचा, अतुल लोंढे, उमाकांत अग्निहोत्री, प्रशांत धवड, संजय महाकालकर, गिरीश पांडव, बंटी शेलके, प्रवीण आगरे, इरशाद अली, वसीम खान, रमेश पुणेकर सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर राऊत ने किया, जबकि आभार प्रा. दिनेश बानाबाकोडे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए अब्दुल नियाज नाजू, शिवशंकर रणदिवे, दामोदर धर्माले, एड. अभय रणदिवे, अप्पा मोहिते, निखिल धांडे, राजेश साखरकर, गोपाल पत्तम, एड. विद्याधर त्रिपाठी, रीमा चव्हाण, वंदना मेश्राम, सुवर्णा धर्माले तथा डॉ. आघाव ने विशेष प्रयास किए।
ये भी पढ़े:शराब व जुआ अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई, सड़ा महुआ, ड्रम सहित 13.70 लाख रुपएका माल जब्त
विधायक ठाकरे ने कहा कि मनपा की सीटें सीमित हैं, जबकि उम्मीदवारी के इच्छुक कार्यकर्ताओं की संख्या हजार से अधिक है। मनपा चुनाव के लिए 1,500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हैं, जबकि कुल सीटें केवल 151 हैं। उन्होंने अपील की कि सभी कार्यकर्ता मन का बड़प्पन दिखाते हुए जिन उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है, उनकी जीत के लिए एकजुट होकर काम करें।