अतुल लोंढे और एकनाथ शिंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नागपुर: एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अपने नागपुर दौरे के दौरान एक बयान दिया। इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। इस बयान को लोग देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा समझ रहे है तो वहीं कुछ इस बात से मना कर रहे है। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बड़ा बयान दिया है।
अतुल लोंढे ने एकनाथ शिंदे के हल्के में न लें वाले बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि, पता नहीं मुझे हल्के में मत लीजिए शब्दों का इस्तेमाल करते है। कहीं वह खुद को हल्का तो नहीं समझ रहे है या खुद को बहुत ज्यादा समझ बैठे है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस धीरे-धीरे एकनाथ शिंदे द्वारा जारी टेंडर और उनके द्वारा पारित नीतियों को खत्म कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है जिससे देवेंद्र फडणवीस को झटका लग सकता है।”
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | On Maharashtra Dy CM Eknath Shinde's statement, State Congress chief spokesperson Atul Londhe Patil says, "… Devendra Fadnavis is slowly putting an end to the tenders issued by Eknath Shinde and the policies passed by him… It seems that… https://t.co/7yK3rCHfZw pic.twitter.com/Gk6Lbz8PYY — ANI (@ANI) February 22, 2025
आपको बताते चले कि अपने नागपुर दौरे के दौरान एकनाथ शिंदे ने उन्हें हल्के में न लेने की बात कही थी। एकनाथ शिंदे ने कहा था महाराष्ट्र में महायुति की जीत को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा, जब आपने 2022 में इसे हल्के में लिया, तो घोड़ा पलट गया, और मैंने सरकार बदल दी, हम आम लोगों की इच्छाओं की सरकार लाए। विधानसभा में अपने पहले भाषण में मैंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस जी को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, और हमें 232 सीटें मिलीं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मै अपना काम करता रहूंगा। एकनाथ शिंदे ने कहा, “इसलिए मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग इस संकेत को समझना चाहते हैं, वे इसे समझ लें और मैं अपना काम करता रहूंगा।” एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद से ही उनका ये इशारा नाराजगी के बीच देवेंद्र फडणवीस की ओर लग रहा था। उनके इस बयान का विपक्ष भी पूरा फायदा उठाने के लिए तत्पर होगा।