रेलवे अंडरपास (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: नागपुर जिले के कामठी संभाग में स्थानीय अजनी रोड पर बनाया गया रेलवे अंडरपास रोड इन दिनों जर्जरता के कारण इस अंडरपास मार्ग से आवाजाही करने वालों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढें हो गए है। अनेक स्थलों पर सीमेंटीकरण मार्ग की गिट्टीयां उखड़ने लगी है। ऐसे में वाहन चालकों को इस अंडरपास रास्ते से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि, भुयारी पुलिया मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती, दूसरी ओर रमानगर रेलवे फाटक पर उड़ान पुल का निर्माणकार्य चल रहा है। वहां से भी भारी व बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। ऐसे में बड़े और भारी वाहनों को कामठी-कन्हान हाईवे पर निकलने के लिए एकमात्र पर्याय रेलवे अंडरपास मार्ग ही है।
भारी वाहनों की आवाजाही के कारण अंडरपास मार्ग पर दबाव बढ़ने से मार्ग जर्जरता को प्राप्त हो जा रहा है तथा जगह-जगह मार्ग में गड्ढें हो गए है। रास्ते की गिट्टी भी उखड़ने लग गई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही यह मार्ग पूरी तरह से जर्जरता को प्राप्त हो इस मार्ग से आवागमन करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। जिस ओर संबंधित विभाग ने गंभीरतापूर्वक ध्यान केंद्रित कर जल्द से जल्द इस मार्ग की दुरूस्ती व मरम्मत का कार्य करना चाहिए।
अजनी की ओर से पोरवाल कॉलेज, ड्रैगन पैलेस और भोयर कॉलेज की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भुयारी पुलिया के पास टी पाईंट के समीप कीचड़नुमा वातावरण बना हुआ है तथा यहां पर बारिश के पानी का जलजमाव हो रहा है। मार्ग में कीचड़नुमा वातावरण के कारण साइकिल व दोपहिया वाहन चालकों को यहां पर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से स्कूल व कॉलेज आदि में शिक्षा ग्रहण करने आने-जाने वाले विद्यार्थियों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें – MIDC में मेट्रो तो पहुंची नहीं और वसूल रहे सेस, कारोबार पर डाला बोझ, सुविधाएं कुछ नहीं
भुयारी पुलिया के पास टी पाईंट के समीपचारपहिया वाहन के आने पर सड़क का गंदा पानी व कीचड़ विद्यार्थियों पर उड़कर गिरने से वे परेशान होते है। वहीं मार्ग में कीचड़ जमा होने से साइकिल व दोपहिया वाहनों के स्लीप होने का भी डर बना हुआ है। जिस ओर नगर प्रशासन ने ध्यान देकर मार्ग में जमा कीचड़ व जलजमाव की समस्या का निराकरण कर इस मार्ग से आवाजाही करने वालों को राहत प्रदान करने की दिशा में पहल करने पर नागरिक जोर दे रहे है।