
बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन (सौजन्य-आईएएनएस)
CM Fadnavis Inaugurates Tournament: एमएसबीए और एनडीबीए के तत्वावधान में रविवार से शंकरनगर स्थित धरमपेठ क्रीड़ा मंडल के कोर्ट पर 75वीं महाराष्ट्र राज्य सीनियर इंटर-डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी। 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शाम 5.30 बजे उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जायेगा। यह जानकारी दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक संदीप जोशी ने दी।
सीएम फडणवीस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं लेकिन इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए यहां आयेंगे और यहीं से सीधे एयरपोर्ट रवाना होंगे। समारोह की अध्यक्षता संदीप जोशी करेंगे। इस अवसर पर इंडियन बास्केटबॉल फेडरेशन (बीएफआई) के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल और विधायक विकास ठाकरे उपस्थित रहेंगे।
शनिवार शाम को डीकेएम कोर्ट पर विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। इस दौरान पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी जतीन भोंगाड़े की भी उपस्थिति रही। शहर के इस 20 वर्षीय होनहार बास्केटबाल खिलाड़ी ने वर्ष 2024 के नवंबर माह में एक ट्रक एक्सीडेंट में अपना एक पैर गंवा दिया लेकिन हौसला नहीं हारा। केन्द्रीय विद्यालय, अजनी के छात्र रह चुके जतीन ने रिजनल स्तर तक अपनी खेल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। दुर्घटना में पैर गंवाने के बाद भी कोर्ट पर आने का जज्बा नहीं टूटा।
जोशी ने बताया कि एमएसबीए द्वारा नेशनल टूर्नामेंट में विजेता बनने पर टीम के सदस्यों को 50,000 रुपये, उपविजेता बनने पर 25,000 रुपये और तीसरा स्थान पाने पर 10,000 रुपये वाली योजना का उदाहरण भी पेश किया जायेगा। इस कार्यक्रम में करीब 7.50 लाख रुपये के नगद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इस प्रतियोगिता के जरिए सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप (चेन्नई) के लिए महाराष्ट्र की 12 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
कुल टीमें – 59
पुरुष – 36
महिला – 23
मैच – 113
यह भी पढ़ें – न्यू नागपुर बनेगा बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री फडणवीस ने की घोषणा, 15 दिन में होंगे ये बड़े फैसले
जोशी ने बताया कि एमएसबीए की नई कार्यकारिणी द्वारा केवल 4 महीनों में 3 स्टेट लेवल टूर्नामेंट आयोजित कर दिये। पुणे और सोलापुर के बाद अब नागपुर में आयोजन हो रहा है। नागपुर ने आखिरी बार अगस्त 2019 में महाराष्ट्र राज्य बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी जब जूनियर (अंडर-18) और सब-जूनियर (अंडर-13) वर्गों की स्पर्धाएं एक साथ आयोजित की गई थीं, जिनमें 1,300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। वहीं जोशी ने डीकेएम के 50 वर्ष पूरे होने पर क्लब के सभी सदस्यों के अलावा पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।






