महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (फाइल फोटो: पीटीआई)
नागपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि मविआ नेताओं द्वारा हर मामले पर सिर्फ और सिर्फ डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस को टारगेट किया जा रहा है। उन्हें भय है कि अगर फडणवीस सरकार दोबारा आई तो उन सबकी राजनीतिक दुकानदारी बंद हो जाएगी। बावनकुले नागपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-19 की फडणवीस सरकार ने 40 वर्ष से पिछड़े महाराष्ट्र को नंबर वन पर लाया। अब 2024-29 में फिर उनकी सरकार आई तो दिल्ली में मोदी सरकार व राज्य में महायुति सरकार के चलते विरोधियों की दुकान बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र विजनरी नेता है और केवल विकास कार्यों पर ही चर्चा व कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वाद नहीं है। महायुति के नेता व केन्द्रीय नेतृत्व बैठकर इसका निर्णय लेंगे।
महायुति में सीएम चेहरे के लिए कोई वाद नहीं है जबकि मविआ में उद्धव ठाकरे ने अपना चेहरा सीएम पद के लिए घोषित करने की मांग के लिए दो दिन दिल्ली में डेरा डाला था। कांग्रेस नेता व शरद पवार से मुलाकात कर यह मांग की थी लेकिन बात नहीं बनी तो रूठ कर बैठ गए हैं। यही कारण है कि सांगली में कांग्रेस के कार्यक्रम में वे नहीं गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव उद्धव ठाकरे को आगे कर कांग्रेस-राकां एसपी ने सहानुभूति के वोट हासिल किये लेकिन अब वैसा नहीं होने वाला।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोल गए देवेंद्र फडणवीस? महायुति में कौन है CM की कुर्सी का दावेदार?
उन्होंने कहा कि मविआ के नेता रोज सुबह उठकर झूठ बोलते हैं। नाना पटोले और संजय राऊत दोनों सुबह से ही कुछ न कुछ झूठ मीडिया के सामने रखते हैं। इनका कोई दिन बिना टीका-टिप्पणी किये नहीं जाता लेकिन फडणवीस विजनरी नेता हैं। वे दिन भर विकास के कार्य के लिए घूमते रहते हैं। सुप्रिया सुले द्वारा ‘एकनाथ से बैर नहीं, फडणवीस तेरी खैर नहीं’ कहे जाने पर बावनकुले ने कहा कि सुले को मुख्यमंत्री बनना है इसलिए रोज फडणवीस को टारगेट करती हैं। उक्त टिप्पणी उनकी पार्टी प्रवक्ता की ओर आती रहती है।
यह भी पढ़ें: MVA में ‘इलेक्टिव मेरिट’ मापदंड से असंतोष, नागपुर में सीट शेयरिंग को लेकर मचा घमासान
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 21 आलानेताओं की टीम बनाई है। 21 लोगों की विविध सदस्यीय टीम बूथ स्तर तक संगठन का कामकाज देखेंगे। इसमें प्रभारी भूपेन्द्र यादव, अश्विन वैष्णव, देवेन्द्र फडणवीस, पंकजा मुंडे, रावसाहब दानवे, सुधीर मुनगंटीवार सहित पार्टी के अन्य मंत्री व बड़े नेताओं का समावेश हैं। बावनकुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव में देश के दिग्गज नेता नितिन गडकरी भी 1 महीना समय देने वाले हैं।