सुप्रिया सुले और देवेंद्र फडणवीस
नागपुर. नागपुर शहर के महल में हुए सड़क हादसे को लेकर शरदचंद्र पवार गुट की खासदार सुप्रिया सुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह राज्य में इस तरह की व्यवस्था उचित नहीं है. डीसीएम को इस मुद्दे पर गंभीरता बरतनी हो होगी. सुले ने कहा कि सड़क हादसे में आरोपियों के वाहन से शराब और अमली पदार्थ बरामद हुए. यह गंभीर विषय है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
सुले ने कहा कि पुणे की घटना चर्चा में ही है कि नागपुर के महल स्थित झेंडा चौक पर ऐसी ही घटना हुई. हादसे में कार में सवार युवकों ने मासूम बच्चे समेत 3 को रौंद दिया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हादसे में जख्मी हुए 2-3 माह का बच्चे और उसकी मां की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के दौरान कार चालक और उसके दोनों साथीदार नशे की हालत में थे. आरोपियों के वाहन से शराब की बोतलें और अमली पदार्थ बरामद किया गया है. इस घटना का विरोध करते हुए सुले ने फडणवीस पर निशाना साधा.
होते रहेंगी ऐसी घटनाएं
शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले ने महल में हुए हादसे में एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि नागपुर में हिट एंड रन मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शराब और गांजा बरामद किया. एक्सीडेंट में मां और मासूम बच्चा कार के नीचे आए गए. महाराष्ट्र में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हो रहा है. युवा पीढ़ी इसकी आदी होती जा रही है. ऐसे में भविष्य में भी इस तरह के हादसे होने की संभावना बनी हुई है. ड्रग्स की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने गृह मंत्री से कानून व्यवस्था और ड्रग्स की बिक्री पर लगाम कसने के लिए अपील की.