नागपुर न्यूज
Nagpur News: मंगलवार को लकड़गंज जोन में एक प्रतिष्ठान को उस समय कचरा जलाना महंगा पड़ गया जब सूचना मिलते ही एनडीएस की टीम ने दस्तक देते हुए कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने के लिए संबंधित प्रतिष्ठान पर जुर्माना ठोंक दिया। लकड़गंज जोन में एनडीएस का दस्ता गंदगी फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए दौरा कर रहा था।
इसी दौरान मेसर्स लखोटिया ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान द्वारा खुले भूखंड पर कचरा जलाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दस्ता वहां पहुंच गया। इसके बाद 5,000 रुपए का जुर्माना वसूल कर लिया। इसी तरह अलग-अलग जोन में कार्रवाई करते हुए दस्ते ने 78 मामलों में 96,600 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
सिटी में कई जगहों पर फुटपाथों पर वाहनों की दुरुस्ती के लिए अवैध रूप से गैरेज का संचालन होने के मामले उजागर हो रहे हैं। यहां तक कि कुछ फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कर वाहनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह से चल रहे 3 दुकानों के संचालकों पर एनडीएस दस्ते ने कार्रवाई की जिसमें 3,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
साथ ही व्यक्तिगत आयोजनों के लिए पंडाल लगाकर वाहनों की आवाजाही बाधित करने के लिए अलग-अलग जोन में दस्ते ने 4 मामले दर्ज किए जिसमें संबंधितों से 8,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर लघुशंका करने वालों, कचरा फेंकने वालों, थूकने वालों और 79 माइक्रोन से कम प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – HSRP नंबर प्लेट को लेकर बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट ने ठुकराई याचिका, अलग से देना होगा GST