नागपुर न्यूज
Nagpur Crime: नागपुर के खामला परिसर में गप्पू समुद्रे और उसकी गैंग ने आतंक मचा रखा है। गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों ने बेवजह दोपहिया वाहन पर सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी जाति पूछने के बाद आरोपियों ने सीधे मारपीट शुरू कर दी, जबकि आरोपियों का जख्मी युवक से कोई लेना-देना नहीं था।
जख्मी युवक सिंधी कॉलोनी, खामला निवासी अजय लधाराम पंजवानी (37) बताया गया। उसकी हालत चिंताजनक है। पुलिस ने अजय की मां ममता की शिकायत पर शिवनगर, खामला निवासी संदीप उर्फ गप्पू समुद्रे, रोहित परते, सागर समुद्रे, राहुल समुद्रे और भरत कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार की रात 11.30 बजे के दौरान अजय अपने दोपहिया वाहन पर राणा प्रतापनगर की ओर जा रहा था।
लालवानी कैंप के पास उपरोक्त आरोपी पहले से ही तलवार, रॉड, बेसबॉल स्टिक, लाठी और पत्थर लेकर उत्पात मचा रहे थे। आरोपियों ने अजय का रास्ता रोका और नाम-पता पूछने लगे। अजय ने उन्हें अपनी जानकारी दी तो आरोपियों ने पूछा कि तू सिंधी है। जैसे ही अजय ने हामी भरी, आरोपियों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। उसे बुरी तरह जख्मी करके फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और परिसर के नागरिक वहां पहुंचे। अजय को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अजय की हालत बयान देने योग्य नहीं है, इसीलिए मां ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है।
यह भी पढ़ें – सदर फ्लाईओवर की गाड़ी बढ़ी आगे, डिजाइनर सलाहकार के लिए टेंडर जारी, नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
पुलिस का कहना है कि घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पहले अजय का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस घटना के कुछ देर पहले ही खामला में 2 गुटों के बीच विवाद हुआ था। समुद्रे गैंग के हमले में मनीष तोतवानी नामक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ था।