फडणवीस-गडकरी के करीबी नेता का चौंकाने वाला फैसला! MLC संदीप जोशी का राजनीति से किनारा, 2 पन्नों में बताया सच
Sandeep Joshi Retirement: भाजपा नेता और MLC संदीप जोशी ने राजनीति से संन्यास का ऐलान किया। फडणवीस-गडकरी के करीबी जोशी ने कहा कि वे युवाओं को अवसर देने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।
BJP leader Sandeep Joshi Political Retirement: महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले कद्दावर नेता संदीप जोशी ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कहने का फैसला किया है। जोशी ने स्पष्ट किया कि बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और नई पीढ़ी को मौका देने के उद्देश्य से वे चुनावी राजनीति से दूर हो रहे हैं।
पदों की होड़ और अवसरवादिता से थे आहत
संदीप जोशी (55) ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के नाम एक भावुक पत्र साझा किया। इस पत्र में उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी चिंता व्यक्त की। जोशी ने लिखा कि उनके लिए राजनीति कभी भी पद या प्रतिष्ठा का जरिया नहीं रही, बल्कि यह निस्वार्थ सेवा का एक मार्ग था। उन्होंने आज के दौर में बढ़ती सत्ता की लोलुपता, दलबदल और अवसरवादिता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन चीजों ने आम मतदाताओं और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के मन में निराशा पैदा की है।
हे पत्र लिहिण्याचा निर्णय सहज घेतलेला नाही. राजकारण ही माझ्यासाठी नेहमीच पद किंवा प्रतिष्ठेपेक्षा वेगळी, समाजसेवेची आणि निष्ठेची वाट होती. मात्र आज सत्तेसाठी सुरू असलेले पक्षांतर, संधीसाधूपणा आणि वाढलेली स्पर्धा सामान्य मतदारांसह निष्ठावान… pic.twitter.com/bCZHrahBt1— Sandip Joshi (@SandipJoshiNGP) January 19, 2026
युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प
जोशी ने अपने निर्णय के पीछे सबसे बड़ा कारण युवा प्रतिभाओं को आगे लाना बताया। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अब समय आ गया है जब नई पीढ़ी को नेतृत्व की कमान संभालनी चाहिए।” नागपुर नगर निगम में पार्षद से लेकर महापौर तक का सफर तय करने वाले जोशी ने कहा कि वे खुद को हमेशा भाजपा का एक साधारण सिपाही मानते आए हैं और पार्टी के हित में ही यह फैसला ले रहे हैं।
गडकरी और फडणवीस से मांगी क्षमा
संदीप जोशी को नागपुर की राजनीति में नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस का ‘दायां हाथ’ माना जाता है। अपने पत्र में उन्होंने इन दोनों दिग्गज नेताओं का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझे हमेशा सर्वोच्च सम्मान और पद दिए हैं। मैं अपने इस अचानक निर्णय के लिए नितिन गडकरी जी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से क्षमा चाहता हूँ।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया है।
संदीप जोशी ने साफ किया कि वे वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य (MLC) हैं और उनका यह कार्यकाल 13 मई 2026 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी है, इसलिए वे इस कार्यकाल को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। हालांकि, उन्होंने घोषणा की कि 13 मई 2026 के बाद वे पार्टी से किसी भी प्रकार के टिकट की मांग नहीं करेंगे और यदि उन्हें पुनः अवसर दिया भी जाता है, तो वे उसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर देंगे।
आरएसएस (RSS) और भाजपा के प्रति कृतज्ञता
अपने व्यक्तित्व निर्माण का श्रेय देते हुए जोशी ने कहा कि परिवार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें संस्कारित किया है। उन्होंने भाजपा की कार्यसंस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि केवल इसी दल में एक साधारण कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के पद तक पहुँच सकता है। जोशी ने अंत में कहा कि उनकी अनुपस्थिति से किसी का काम नहीं रुकेगा, बल्कि किसी अन्य जमीनी कार्यकर्ता को आगे आने का न्यायपूर्ण मौका मिलेगा।
Bjp leader sandeep joshi announced his retirement from politics nagpur news