उपराजधानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीत की खुशी। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया है। दुबई में खेले गए इस शानदार फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने भारत को तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जैसे ही भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को करारी मात दी, वैसे ही दोपहर बाद से सूनी पड़ी सिटी की सड़कें जश्न से सराबोर हो गईं।
हालांकि इस बार काफी हाउस चौक के बजाय लक्ष्मी भवन चौक भारत की जीत का जश्न का ठिकाना बना। जीत के साथ ही शहर के युवा बड़ी संख्या में तिरंगे लेकर लक्ष्मी भवन चौक की ओर बढ़े। कुछ ही देर में यहां मजमा लग गया और पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’, ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे से गूंजने लगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर 12 सालों के अंतराल के बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली, जो जीत में अहम भूमिका रही। इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी शानदार रही। जीत के साथ ही युवा अपने दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर धरमपेठ की ओर बढ़ने लगे। इस पर ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए पुलिस की सख्ती के चलते काफी हाउस चौक पर युवाओं का जमा नहीं होने दिया गया। ऐसे में सभी लक्ष्मी भवन चौक पर जमा हो गए। यहां कारों में लगे डीजे सांग्स पर जमकर नाच-गाना हुआ।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
जीत के साथ ही युवा अपने दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर धरमपेठ की ओर बढ़ने लगे। इस पर ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए पुलिस की सख्ती के चलते काफी हाउस चौक पर युवाओं का जमा नहीं होने दिया गया। ऐसे में सभी लक्ष्मी भवन चौक पर जमा हो गए। यहां कारों में लगे डीजे सांग्स पर जमकर नाच-गाना हुआ। कुछ ही देर में पटाखों की गूंज और अनारदानों की रोशनी ने जश्न को और अधिक चमकदार बना दिया। देखते ही देखते यहां हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। उधर सिटी के कई होटलों, रेस्टोरेंट और गार्डन रेस्टोरेंट में बड़ी स्क्रीन पर ग्राहकों को मैच दिखाने का इंतजाम किया गया था। भारत की शानदार जीत के साथ ही यहां मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने भी जमकर जश्न मनाया। हाईवे पर बने रेस्टोरेंट में देर रात तक जश्न मनाया जाता रहा।
कुछ ही देर में पटाखों की गूंज और अनारदानों की रोशनी ने जश्न को और अधिक चमकदार बना दिया। देखते ही देखते यहां हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। उधर सिटी के कई होटलों, रेस्टोरेंट और गार्डन रेस्टोरेंट में बड़ी स्क्रीन पर ग्राहकों को मैच दिखाने का इंतजाम किया गया था। भारत की शानदार जीत के साथ ही यहां मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने भी जमकर जश्न मनाया। हाईवे पर बने रेस्टोरेंट में देर रात तक जश्न मनाया जाता रहा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा। उधर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया था। सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक नारे नहीं लगने दिए गए। वहीं लोगों को बहुत देर तक एक जगह खड़े रहने देने के बजाय वहां से हटाया जाता रहा। हालांकि इससे क्रिकेट प्रेमियों के जश्न में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। वहां से हटकर सभी दूसरे स्थानों पर डांस करने लगे। वहीं देर रात तक क्रिकेट प्रेमी भारत का तिरंगा लहराते हुए चौक पर आते रहे।