
बच्चू कडू
Bacchu Kadu News: पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। बच्चू कडू कर्ज में डूबे किसानों के लिए तत्काल, बिना शर्त कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। प्रदरेशनकारी किसानों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को जाम कर दिया है।
वहीं, नागपुर में जारी किसानों के आंदोलन पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया था कि प्रदर्शन स्थल को आज शाम 6 बजे तक खाली किया जाए। इसके बाद पुलिस घटनास्थल को खाली कराने पहुंची है।
बच्चू कडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रशासनिक अदालत का आदेश लेकर पुलिस धरना स्थल पर पहुंच गई है…हमें आदेश स्वीकार है। लेकिन साथ ही हमारी एक माँग भी है! पुलिस सभी किसानों, मज़दूरों, विकलांगों, चरवाहों को एक साथ गिरफ़्तार करे, और फिर महाराष्ट्र की सारी जेलें भर दे! उसके बिना हम सड़क से नहीं हटेंगे! कर्ज़ माफ़ी का ऐलान करो, हम तुम्हारी जय-जयकार करते रहेंगे। लेकिन तब तक — ये सड़क हमारी है, ये लड़ाई हमारी है!”
पोलीस प्रशासन न्यायालयाचा आदेश घेऊन आंदोलनस्थळी दाखल…
आम्हाला आदेश मान्य आहे — पण त्याचबरोबर आमचंही मागणं आहे!
सर्व शेतकरी, कष्टकरी, दिव्यांग, मेंढपाळ यांना पोलिसांनी एकत्र ताब्यात घ्या,
आणि मग संपुर्ण महाराष्ट्रातील जेल भरा!
त्या शिवाय आम्ही रस्ता सोडणार नाही! कर्जमाफीची घोषणा… pic.twitter.com/Qp0uWGUN5y — BACCHU KADU (@RealBacchuKadu) October 29, 2025
नागपुर में शुरू हुआ यह किसान आंदोलन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में हजारों किसान ‘महा एल्गार मार्च’ के तहत बैलगाड़ियों, ट्रैक्टरों और मवेशियों के साथ नागपुर-वर्धा हाईवे पर उतर आए।
यह भी पढ़ें- बेटे ने पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, नागपुर में दिल दहलाने वाली घटना
किसानों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं —






