एशिया कप में भारत की जीत का जश्न मनाते नागपुरवासी (फोटो नवभारत)
Asia Cup Victory Celebration In Nagpur: रविवार को भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत ने देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भी इस जीत का जश्न जोर-शोर से मनाया गया।
नागपुर के धरमपेठ क्षेत्र में देर रात युवाओं का उत्साह चरम पर था। लोग एकत्र होकर भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। भारत की जीत पर युवाओं ने जोरदार तरीके से ‘इंडिया-इंडिया’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारे लगाए। तिरंगा लहराते हुए और आतिशबाजी के साथ उन्होंने जीत का उत्सव मनाया।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का ताज पहना और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पांचवीं खिताबी जीत दर्ज की।
तिलक वर्मा की बेहतरीन और यादगार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। तिलक वर्मा ने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाया।
इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। लेकिन तिलक के साथ संजू सैमसन व शिवम दुबे की पारी ने भारतीय टीम को जीत दिला दी।
नागपुर के युवाओं का कहना था कि यह जीत केवल क्रिकेट की जीत नहीं है, बल्कि देशभक्ति और टीम भावना का प्रतीक भी है। युवा अपने दोस्तों और परिवार के साथ सड़कों पर उतरे और भारत की क्रिकेट टीम की प्रशंसा में घंटों तक जश्न मनाया। कई लोग अपने वाहनों पर तिरंगा लहरा रहे थे, वहीं कुछ ने पारंपरिक ढंग से ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, कुलदीप यादव बने वैल्यूएबुल प्लेयर
स्थानीय प्रशासन ने भी इस उत्सव के दौरान सतर्कता बरती। सुरक्षा बलों ने मार्गों पर निगरानी रखी ताकि जश्न के दौरान किसी तरह की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। इसके बावजूद, युवाओं का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।
वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जीत का जश्न मनाते हुए अपने उत्साह की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। #IndiaWinsAsiaCup, #IndiaVsPakistan जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं।