File Photo
नागपुर. नरेंद्रनगर की प्रीति सोसाइटी में स्थित मोबाइल शॉपी में सेंध लगाने वाले 2 चोरों को बेलतरोड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया. पकड़े गए आरोपियों में 85 प्लाट एरिया निवासी समीर उर्फ चिंकू राजू नाइक (26) और 1 नाबालिग का समावेश है. नरेंद्रनगर निवासी अभिषेक आनंद (34) अपने घर के समीप ही द मोबाइल गैलेरी चलाते है. विगत 22 सितंबर की रात चिंकू ने नाबालिग के साथ मिलकर अभिषेक की दूकान में सेंध लगाई.
विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और एसेसरीज सहित 1.43 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. बेलतरोड़ी पुलिस जांच में जुट गई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चिंकू का पता चला. चिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नाबालिग के साथ वारदात को अंजाम देने की कबूली दी. पुलिस ने उनसे 1.59 लाख रुपये का माल जब्त किया है.
डीसीपी नुरुल हसन के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर चंद्रकांत यादव, संदीप बुआ, एपीआई अनिल मेश्राम, हेडकांस्टेबल तेजराम देवले, शैलेष बड़ोदेकर, अविनाश ठाकरे, मिलिंद पटले, मनीष धुर्वे, कांस्टेबल कमलेश गणेर, प्रशांत सोनुलकर, सुहास शिंगणे, प्रशांत गजभिए, दीपक तार्हेकर, कुणाल लांडगे और विवेक श्रीपाद ने कार्रवाई को अंजाम दिया.