गोपालनगर अंडरपास के लोकार्पण समारोह में मौजूद विधायक रवि राणा व अन्य (फोटो नवभारत)
Amravati Gopalnagar Underpass Inauguration: अमरावती शहरवासियों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। गोपालनगर स्थित अत्याधुनिक अंडरपास का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री भोसले, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ऑनलाइन उपस्थिति रहकर लोकार्पण किया। स्थानीय स्तर पर विधायक रवि राणा, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक और महारेल के अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अंडरपास को जनता के लिए खोला गया।
उद्घाटन के अवसर पर ओम नरेश गजरेवार नामक चिमुकले के हाथों फीता काटकर अंडरपास का लोकार्पण किया गया। इस अंडरपास के शुरू होने से अमरावती और बडनेरा शहरों की यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित, सुगम और गतिमान होगी। इस परियोजना में सुसज्ज सड़कें, नालियां और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे नागरिकों को दैनिक आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्व सांसद नवनीत राणा की पहल से साकार हुई, जिनके निरंतर प्रयासों से इसके लिए भारी निधि स्वीकृत हो सकी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोपालनगर क्षेत्र में प्रस्तावित स्कायवॉक के लिए 5 करोड़ रुपये की मंजूरी की घोषणा की। साथ ही सिपना कॉलेज परिसर में रेलवे से संबंधित कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये के निधि को भी स्वीकृति दी। इसके अलावा राजकमल चौक के पुल के लिए 17 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, जिसके लिए विधायक रवि राणा ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री और पालकमंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं इसी मशीन से जीती हूं’, EVM पर सुप्रिया सुले ने छोड़ा राहुल गांधी का साथ, विपक्षी खेमे मची हलचल
इस अवसर पर अमरावती और बडनेरा शहर के अनेक नागरिकों को पीआर कार्ड का वितरण किए गए। कार्यक्रम में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व नगरसेवक, महिला मोर्चा पदाधिकारी, महारेल के अधिकारी, ठेकेदार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।