प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स:सोशल मीडिया )
Maharashtra Farmers Issues News: सिल्लोड़ संभाजीनगर नागपुर में शीतकालीन सत्र में विधायक अब्दुल सत्तार ने भारी बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को नियमों के मुताबिक मुआवजा देने के साथ ही कर्जमाफी, फसल बीमा आदि मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की।
उन्होंने भारी बारिश से प्रभावित किसानों को प्राकृतिक आपदा से उबरने में मदद के लिए विशेष पैकेज देने, सिल्लोड़ में सीसीआई कपास खरीद केंद्र शुरू करने की मांग भी की। अब्दुल सत्तार ने किसानों के लिए फसल बीमा, कृषि उपज को गारंटी दाम देने, सीसीआई कपास खरीद की क्षमता बढ़ाने, मक्का व मोटे अनाज के साथ ही कपास खरीद केंद्रों के नियमों व शर्तों में ढील देने की मांग भी की।
यही नहीं, रोजगार गारंटी योजना के तहत गौशालाओं, सिंचाई के कुओं, पाणंद सड़कों के काम करने, लंबित कार्यों के बिलों का भुगतान करने की मांग की। अब्दुल सत्तार ने मराठा, ओबीसी, धनगर, बंजारा के आरक्षण के साथ ही मुस्लिम, आदिवासी व दूसरे समुदायों के मुद्दे भी शीत सत्र में उठाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बदहाली दूर करने की मांग की।
शिवसेना विधायक अ. सत्तार ने सिल्लोड़ नपा क्षेत्र में भूमिगत सीवरेज योजना के काम से सड़कों को नुकसान से सरकार को अवगत कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि जन्म-प्रमाण पत्र के आधार पर जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। खेती के साथ किसानों के पूरक व्यवसायों को बढ़ावा देने की मांग करते हुए कहा कि गारंटी दाम से कम दाम पर कृषि उपज खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करें।
अ। सत्तार ने उंडणगांव व अन्य स्थानों पर छोटे रिसाव तालाबों की मरम्मत कराने, शहर में पुलिस कॉलोनी बनाने, आमठाणा में 132 केवी सबस्टेशन की मंजूरी देने, खड़कपूर्णा में बांध क्षेत्र में अधिग्रहीत जमीन पर सिल्लोड़ जलापूर्ति के लिए सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए जगह देने का आग्रह भी उन्होंने किया।
अ। सत्तार ने किसानों से जुड़ी सहकारी संस्थाओं को बिजली बिल में रियायत देने, शहर की पूर्व दिशा में रेलवे लाइन का पहले की तरह ही सर्वे करने, सहकार पर्व अभियान लागू करने, अजंता गुफा क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने का आग्रह भी सरकार से किया।
यह भी पढ़ें:-चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, मनपा प्रशासन अलर्ट, 11.11 लाख मतदाता करेंगे मतदान
उनका कहना था कि श्री मुर्डेश्वर देवस्थान में मंत्रिमंडल मराठवाड़ा संभागीय बैठक में मंजूर योजना में निधि उपलब्ध कराई जाए। लंबित प्रस्तावों के लिए संबंधित विभागों के मंत्रियों से भी मुलाकात भी अ। सत्तार ने की।