नागपुर के चिंतन शिविर में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अजित पवार व अन्य एसीपी नेता (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
NCP Nagpur Chintan Shivir News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर में आयोजित चिंतन शिविर में सभी वर्गों को साथ लेकर पार्टी व संगठन विस्तार का रोडमैप तैयार किया गया। खासकर नई पीढ़ी व महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने व कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने पर विस्तृत चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने पूरे दिन विविध सत्रों में चले चिंतन शिविर के बाद 9 सूत्रीय ‘राष्ट्रवादी नागपुर डिक्लेरेशन’ जारी किया। उन्होंने कहा कि हमने शिविर में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और संगठनात्मक सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है।
पवान ने कहाह कि आने वाले समय में हर नेता व कार्यकर्ता को जनता से सीधा संवाद स्थापित करना होगा। प्रत्येक महीने एक नई योजना, एक नया विषय लेकर हमें जनता के बीच जाना होगा। संगठनात्मक ढांचे में जो पद रिक्त हैं उन्हें शीघ्र भरने का निर्णय लिया गया है।
एनसीपी प्रमुख ने कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देने की आवश्यकता और योग्य पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ नई पीढ़ी को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही कहा कि नये चेहरों को पार्टी में शामिल करते समय सावधानी बरतनी होगी। नैतिकता, ईमानदारी और विचारधारा के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, सुनेत्रा पवार, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक, शिवाजीराव पाटिल, अदिति तटकरे, दत्तात्रेय भरणे, नरेन्द्र झिरवाल, इंद्रनील नाईक, राजेन्द्र जैन, रूपाली चाकणकर, प्रशांत पवार, शिवराज बाबा गूजर, अनिल अहिरकर, श्रीकांत श्रावणकर सहित राज्यभर से आए विधायक, सांसद, पदाधिकारी उपस्थित थे।
अजित पवार ने कहा कि यह सिर्फ डिक्लेरेशन (घोषणा) नहीं है बल्कि महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की सराहना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन को और अधिक मजबूत करना हमारी प्रतिबद्धता है।
शिविर में रोजगार, महिलाओं, युवाओं आदि के संदर्भ में जो सुझाव मिले हैं उन्हें राज्य सरकार के अगले बजट में शामिल करने का प्रयास करेंगे। लाडकी बहन योजना, निराधार योजना, श्रावण बाल योजना, दिव्यांग योजना के माध्यम से 4 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक हम 1 लाख करोड़ की सहायता पहुंचा रहे हैं। अपने गांवों में जाकर यह जानकारी जनता तक पहुंचाएं।
उद्घाटन सत्र में मंत्री छगन भुजबल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कुछ दिनों में हमें चुनाव में जाना है। स्थानीय स्तर के मुद्दों के साथ ही सरकार में शामिल हमारी पार्टी जो जनहित की योजनाएं चला रही हैं वह जनता तक पहुंचाएं। टीका-टिप्पणी तो होगी ही लेकिन उससे बिना घबराए या नाराज हुए अपना काम करना है।
यह भी पढ़ें:- चिंतन शिविर ने बढ़ाई NCP के मंत्रियों का चिंता, भड़के अजित पवार, बोले- काम करो वरना कुर्सी छोड़ो
भुजबल को प्रदेशाध्यक्ष तटकरे की प्रस्तावना के ठीक बाद पहले नंबर पर मार्गदर्शन करने का आग्रह किया गया लेकिन वे महज लगभग 1 मिनट में ही अपनी बात पूरी कर गए। इससे उनकी नाराजी के कयास लगाए जा रहे हैं।
कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अजित दादा से अपील की कि वे अपने मंत्रियों से कहें कि विदर्भ में पिकनिक मनाने नहीं आएं बल्कि कार्यकर्ताओं को ताकत देने का काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से शहरी मतदाताओं की ओर ध्यान देने की अपील भी की।