File - Photo
देवलापार (सं). शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 50,000 रुपये की रिश्वत लेते देवलापार के वन संरक्षक और वनपाल को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार हिवरा बाजार तह. रामटेक निवासी फरियादी रामक्रिष्ण गनमनी (45) की शिकायत पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने जाल बिछाकर आरोपी रामटेक निवासी सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) संदीप गिरी (52) और सालई तह. रामटेक निवासी वनपाल निषाद अली हसन अली बाबीनवाले (53) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
बताया जाता कि शिकायतकर्ता पर वन विभाग का कोई आपराधिक मामला दर्ज था. इसकी एफआईआर कॉपी शिकायतकर्ता को देने के लिए और दोषारोप पत्र दाखिल करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की गई. इसकी पहली किस्त 50,000 रुपये देना तय हुआ. लेकिन शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए इच्छुक नहीं होने से उसने एसीबी को शिकायत की.
इसके आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को 50,000 रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. देवलापार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.