
प्रत्येक आदिवासी बस्ती तक पहुंचेगा विकास
Nagpur Tribal Conference: भारत के आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9,700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जनमन सहित अन्य योजनाओं के तहत आदिवासी जनजातियों को पक्के घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। देश के 26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 549 जिलों, 2,911 तहसीलों और करीब 63,842 गांवों में आदिवासियों हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक आदिवासी बस्ती को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम सरकार करेगी।
यह बात केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री जुएल ओराम ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रानी दुर्गावती महिला सशक्तिकरण एवं युवक-युवती सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में कही। इ
स अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व महापौर माया ईवनाते, पूर्व सांसद समीर उरांव, रंजना कोडापे, आदिवासी विभाग के सचिव विजय वाघमारे, आदिवासी संशोधन एवं प्रशिक्षण संस्थान की आयुक्त दीपा मुधोल-मुंडे, आदिवासी विकास आयुक्त लीना बनसोड, अपर आयुक्त आयुषी सिंह तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री उईके ने कहा कि क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस तीन दिवसीय भव्य महोत्सव ने संपूर्ण आदिवासी समाज में नया आत्मविश्वास स्थापित किया है। तीन दिनों तक आदिवासी समाज के शिक्षित अधिकारियों और युवाओं के विचारों को नई दिशा देने का अवसर मिला। उत्कृष्ट संवाद स्थापित हुआ तथा आदिवासी संस्कृति के विविध नृत्य रूपों को व्यापक मंच प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़े: PMO सचिव बनकर घूम रहा था ठग, कार्यक्रम में पकड़ा गया! जानिए कैसे हुआ खुलासा
वहीं, मंत्री झिरवाल ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर शिक्षा से ही संभव हैं। इसके लिए साहस, कल्पनाशक्ति और कौशल आवश्यक है। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आदिवासी समाज की बेटियों को संकोच त्याग कर अधिक साहसी बनते हुए शिक्षा के लिए स्वयं को तैयार करना चाहिए। समारोह के दौरान विजेता नृत्य दलों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिल्पा भेंडे ने किया तथा आभार अपर आयुक्त आयुषी सिंह ने व्यक्त किया। आयोजन की सफलता में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।






