नागपुर में ट्रेलर से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे
नागपुर: शुक्रवार की रात नागपुर के हिंगना टी-पांइट के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसा खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार कार में 1 बच्चे समेत 3 लोग सवार थे। सभी सोनबानगर, वाड़ी निवासी बताए गए। हादसे में कार चालक समेत 2 को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों की हालत चिंताजनक बताई गई। वहीं, बच्चे को मामूली खरोंच लगने की जानकारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9.15 बजे कार क्र. एमएच-40/एआर-5996 हिंगना टी-पाइंट से वाड़ी नाका की ओर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रेलर क्र. एमएच-49/0544 वाड़ी नाका की ओर से हिंगना टी-पाइंट की ओर जा रहा था। ट्रेलर चालक ने मार्ग मौजूद डिवाइडर कट से राइट टर्न लिया। इससे वाड़ी नाका की ओर जाने वाला मार्ग ट्रेलर से ब्लॉक हो गया।
यह भी पढ़ें:– प्रमोद महाजन होते तो नहीं टूटता भाजपा और शिवसेना का गठबंधन, पूनम महाजन को याद आए पुराने संबंध
अचानक ट्रेलर को सामने देखकर तेज गति में आ रही कार का चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर सका। कार सीधे ट्रेलर के बीच के हिस्से में जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यदर्शी तुरंत जख्मियों की मदद के लिए दौड़े। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जख्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक समेत 2 को गंभीर चोटें आईं। कार में सवार बच्चे को मामूली चोटें आने की जानकारी है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए यातायात सुचारू किया। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
यह भी पढ़ें:– योगी के बयान से महायुति में पड़ी दरार, उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा के समर्थन में नहीं अजित पवार