(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: साइबर ठगों ने शेयर में पैसा निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति को 66 लाख रुपए का चूना लगा दिया। अजनी पुलिस ने विश्वकर्मानगर निवासी रवींद्र दशरथ मोहाजे (59) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। रवींद्र ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अंबाझरी से सेवानिवृत्त हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें ईपीएफ सहित अन्य रकम मिली थी। रवींद्र इसे अच्छी जगह निवेश करना चाहते थे।
विगत 10 जुलाई को उन्हें रोहन जोशी और आयशा झा नामक महिला ने एसबीआई सर्विस और वीआईपी टास्क फोर्स नामक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। उन्हें बताया गया कि कंपनी द्वारा शेयर बाजार में पैसा निवेश किया जाता है। यहां रकम निवेश करने पर उन्हें भारी मुनाफा होगा। अन्य किसी भी निवेश योजना से ज्यादा फायदा शेयर बाजार में होता है। विविध कंपनी के स्टॉक-शेयर खरीदने के नाम पर आरोपियों ने रवींद्र से विविध बैंक खातों में रुपए जमा करवाए।
यह भी पढ़ें:- BJP को बड़ा झटका देंगे हर्षवर्धन पाटिल, शरद पवार के साथ बंद कमरे में ढाई घंटे बातचीत
आरोपियों द्वारा तैयार किए गए फर्जी डीमैट अकाउंट में शेयर की खरीदी-बिक्री होती दिखती थी। उस पर होने वाला फायदा भी बताया जाता था। आरोपियों के कहे अनुसार रवींद्र ने खातों में समय-समय पर 66.50 लाख रुपए जमा करवाए। जब रकम विड्रा करने की बात आई तो आरोपियों ने और ज्यादा रकम निवेश करने को कहा।
रवींद्र को समझ आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जीवनभर की कमाई और बचत के 66.50 लाख रुपए डूब चुके थे। उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढ़ें:- शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, आशा वर्करों को ग्रेच्युटी देने के फैसले को दी मंजूरी
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। आगे की जांच की जा रही। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।