नागपुर शासकीय गर्ल्स हॉस्टल (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर में एमआईडीसी थानांतर्गत आईसी चौक पर स्थित शासकीय ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। देर रात 2 आरोपी हॉस्टल के पिछले दरवाजे से भीतर घुसे। 1 छात्रा के कमरे में गए और उसके साथ छेड़खानी की। इसी दौरान छात्रा की नींद खुल गई और आरोपी उसका मोबाइल उड़ाकर भाग निकले।
इस घटना से हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं बुरी तरह भयभीत हैं। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण भविष्य में भी इसी प्रकार की घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एमआईडीसी पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चोरी और छेड़खानी सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
हिंगना रोड के आईसी चौक पर स्थित गायत्री प्लाजा नामक व्यावसायिक इमारत के दूसरे और तीसरे माले पर ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल है। यहां कुल 64 छात्राएं रहती हैं। रात के समय एक महिला चपरासी और वार्डन भी यहां देखरेख के लिए रखी गईं हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही पीड़ित छात्रा सोमवार की रात अपने कमरे में सो रही थी। रात 2.30 बजे के दौरान इमारत के पिछले दरवाजे से 2 युवक परिसर में दाखिल हुए।
पीड़िता के साथ एक और छात्रा रहती है लेकिन वह छुट्टी लेकर अपने घर गई थी, इसीलिए पीड़िता कमरे में अकेली थी। रात में सोते समय दरवाजा बंद नहीं किया था। आरोपी छात्रा के कमरे में गए। वहां मेज पर रखा उसका मोबाइल उठा लिया। इसी दौरान आरोपी युवकों ने पीड़िता को अश्लील तरीके से स्पर्श किया जिससे उसकी नींद खुल गई। आंख खुलते ही उसके होश फख्ता हो गए।
इससे पहले कि वह शोर मचाती दोनों आरोपी उसका मोबाइल लेकर भाग निकले। पीड़िता ने चीख-पुकार की तो अन्य छात्राएं और वार्डन मदद के लिए दौड़ी लेकिन तब तक आरोपी रफूचक्कर हो गए थे। घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस को दी गई। शुरुआत में केवल मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी गई थी लेकिन बाद में छात्रा के साथ छेड़खानी की बात भी उजागर हुई।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Monsoon: पुणे, कोंकण समेत इन जिलों में रेड, तो विदर्भ में येलो अलर्ट
नागपुर में इस घटना से छात्राओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अक्टूबर 2024 में यह हॉस्टल कमर्शियल काम्प्लेक्स में किराये की जगह पर शुरू किया गया। पिछले दरवाजे पर हमेशा ताला लगा रहता था लेकिन 5 दिन पहले ही मरे चूहे के कारण दुर्गंध फैल गई। सफाई करने के लिए ताला तोड़ा गया। तब से केवल कुंडी लगाकर की काम चलाया जा रहा था। गर्ल्स हॉस्टल होने के बावजूद यहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। न ही छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।
इंस्पेक्टर गोकुल महाजन ने बताया कि अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में आरोपियों के चोरी के इरादे से आने का अनुमान था लेकिन बाद में छेड़खानी का भी पता चला। यह मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाज कल्याण विभाग को उपाय योजना करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है।