धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर स्पेशल ट्रेन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Dhamma Chakra Pravartan Din Special Train: नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 1 से 4 अक्टूबर के बीच 12 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें पुणे, मुंबई, अकोला, भुसावल और सोलापुर से नागपुर के लिए संचालित होंगी। ट्रेन 01215 पुणे-नागपुर स्पेशल 1 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे पुणे से रवाना होगी।
वहीं 01216 नागपुर-पुणे स्पेशल 2 अक्टूबर को रात 11 बजे नागपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन 01019 मुंबई (सीएसएमटी)-नागपुर स्पेशल 1 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे मुंबई से रवाना होगी। वहीं 01020 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल 2 अक्टूबर को रात 10.30 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन 01132 नागपुर-अकोला स्पेशल 2 अक्टूबर को शाम 6.40 बजे नागपुर से रवाना होगी, जबकि 01131 अकोला-नागपुर स्पेशल 3 अक्टूबर को रात 12.20 बजे अकोला से रवाना होगी। इसी प्रकार, 01213 भुसावल-नागपुर स्पेशल 2 और 4 अक्टूबर को सुबह 5 बजे भुसावल से रवाना होगी। वहीं 01214 नागपुर-भुसावल स्पेशल 1 और 3 अक्टूबर को रात 9.30 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन 01029 सोलापुर-नागपुर स्पेशल 1 अक्टूबर को सुबह 9.50 बजे सोलापुर से छोड़ी जाएगी। वहीं 01030 नागपुर-सोलापुर विशेष गाड़ी 2 अक्टूबर को रात 11.30 बजे नागपुर से रवाना होगी। इसके अलावा नागपुर-नासिक मार्ग पर 2 मेमू ट्रेनें भी चलेंगी। इनमें ट्रेन 01224 नागपुर-नासिक मेमू 2 अक्टूबर को शाम 4.20 बजे और 01226 नागपुर-नासिक मेमू 3 व 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे नागपुर से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें – विदर्भ को मिली नई रेल सौगात, आज PM मोदी करेंगे ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
रेलवे ने ब्रह्मपुर से उधना के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन को शनिवार, 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे ब्रह्मपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। एक सप्ताह में नागपुर और विदर्भ से गुजरने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मिलने पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि इस नई रेल सुविधा का सीधा लाभ नागपुर, वर्धा समेत विदर्भ के यात्रियों को मिलेगा।