प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नागपुर में एक डॉक्टर को एक जमीन सौदे को निपटाने के लिए 11 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई, और नहीं देने पर गैस सिलेंडर से लदे वाहन से उसके अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीरज गांधी ने डॉ. महेश फुलवानी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दी।उन्होंने बताया कि डॉ. महेश फुलवानी ने नवंबर 2017 में नागपुर की एक कंपनी के साथ जमीन खरीदने का सौदा किया था। सोमलवाड़ा इलाके में 13.50 करोड़ रुपये में एक प्लॉट खरीदने के लिए सौदा किया था लेकिन जमीन पर मुकदमा होने के कारण सौदा बीच में फंस गया।
एफआईआर के अनुसार, नवंबर 2017 में नीरज गांधी ने डॉ. महेश से उनके अस्पताल में मुलाकात की और उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि नीरज गांधी ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने उस प्लॉट का पहले ही सौदा तय कर लिया था।
प्राथमिकी के मुताबिक, नीरज गांधी ने बाद में फोन पर डॉ. महेश से 5 करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी और
नहीं देने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को नीरज ने डॉ. महेश को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर कथित रूप से एक मैसेज भेजा और कहा कि मामला 11 करोड़ रुपये में निपट सकता है।
पुलिस के अनुसार जब डॉ. महेश ने इस मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने गैस सिलेंडरों से लदे वाहन से टक्कर मारकर डॉ. महेश के अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीरज ने हाल ही में फिर से धमकी दी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दूसरी बार मिली धमकी के बाद डॉ. महेश फुलवानी ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। पुलिस ने बताया इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)