प्यारे खान (सौजन्यः एक्स/@pyarekhanarcpl)
नागपुर. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष और बिजनेसमैन प्यारे जिया खान को एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उनकी बदनामी रोकने के लिए उन्हें फिरौती मांगी गई है। प्यारे खान की शिकायत के अनुसार, सक्करदरा पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और सोशल मीडिया चैनल के संचालक सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कथित आरोपियों में मोहम्मद वसीम, शाकिर रजा खान और 1 अज्ञात व्यक्ति का समावेश है।
बिजनेसमैन प्यारे खान ने अपना शिकायत में कहा कि वो जून 2021 से ताजबाग ट्रस्ट के अध्यक्ष है। इस दौरान उन्होंने ताजबाग दरगाह परिसर में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया है। अपनी शिकायत में खान ने कहा कि शाकिर रजा यूट्यूब और फेसबुक पर चैनल चलाते हैं।
पिछले 2 महीनों से शाकिर उनकी बदनामी करने के लिए अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं। वह वीडियो के जरिए उनकी इमेज को खराब करने का प्रयास कर रहा है। खान ने यह भी बताया कि बीते 13 जून को शाकिर ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम का इंटरव्यू दिखाया गया। वसीम ने इस वीडियो में उन्हें जेल की हवा खिलाने की बात कही थी। लेकिन उन्हें इसे नजरअंदाज कर दिया।
वहीं, 14 जून की सुबह वो जब अपने ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान उन्हें मोबाइल नंबर 9881886237 से मैसेज आया। कुछ देर बाद उन्हें इसी नंबर से वाट्सएप कॉल किया गया। कॉल करने वाले शाकिर और वसीम द्वारा सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ वीडियो चलाए जा रहे हैं। आगे 120 दिन बाद चुनाव है। यदि वीडियो रुकवाना है तो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने होंगे। आपके खिलाफ उनके पास कई सबूत है।
ताजबाग में बनाए गए अस्पताल का ऑडिट नहीं करवाया गया। उनके पास कुल 5 वीडियो बनाए गए है और अभी केवल 2 ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है। खान ने शाकिर रजा के बारे में पूछा तो आगे वाले ने कहा कि वो भी हमारे साथ है। उन्हें अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है। यदि रकम नहीं दी गई तो बाकी 3 वीडियो भी जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे। ये सारी बातचीत खान ने दूसरे मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली और इस मामले की शिकायत पुलिस से की। सक्करदरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।