ग्राम पंचायत टैक्स घोटाले की होगी संपूर्ण जांच
नागपुर : बोखारा ग्राम पंचायत में हुए टैक्स घोटाले में फर्जी रसीद छापकर वसूली करना उजागर हुआ था. इसके बाद पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंदा राऊत ने शंका जताई थी कि इसी तर्ज पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में फर्जीवाड़ा हो सकता है. इसलिए इसकी समग्र जांच होनी चाहिए. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सभी ग्राम पंचायतों की टैक्स वसूली प्रक्रिया की जांच की मांग की थी.
फर्जी रसीद के जरिए करोड़ों का घोटाला
सीएम ने इसे गंभीरता से लिया और जिले की सभी बड़ी ग्राम पंचायतों की टैक्स वसूली प्रक्रिया की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने जिला परिषद के पंचायत विभाग के डिप्टी सीईओ कपिलनाथ कलोडे को लिखित आदेश दिया है. राऊत ने संदेह जताया था कि 5,000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में राजस्व वसूली में फर्जी रसीद के जरिए करोड़ों का घोटाला या अनियमितता होने की आशंका है.
बिल्डरों से सेटिंग कर होता है भ्रष्टाचार
सीएम द्वारा त्वरित जांच के आदेश दिये गए हैं। इस वजह से जिले की सभी बड़ी ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ है। खासकर नागपुर सिटी से सटे ग्राम पंचायतों द्वारा करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया जाता है। क्योंकि उनके अधिकार क्षेत्र में बड़ी-बड़ी फ्लैट स्कीम्स साकार हो रही हैं। नई-नई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। बिल्डरों से सेटिंग कर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें जिला परिषद के सदस्यों द्वारा पहले भी की जाती रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला परिषद प्रशासन कब से जांच प्रक्रिया शुरू करता है।