प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोेर्स: सोशल मीडिया )
Amravati Election Administration: अमरावती चुनाव अधिकारी तथा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने सोमवार 5 जनवरी को अमरावती स्थित सांस्कृतिक भवन परिसर में बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) गोदाम का सविस्तार निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने ईवीएम भंडारण एवं प्रबंधन केंद्र की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से देखा और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ईवीएम मशीनों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन, रखरखाव, तकनीकी जांच तथा गोदाम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इसके साथ ही गोदाम में लगी सीसीटीवी व्यवस्था, प्रवेश नियंत्रण प्रणाली, रजिस्टर एवं दस्तावेजों की जांच को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने ईवीएम से संबंधित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता और सख्ती से करें, उचित नियोजन के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने पर जोर दें, किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की रीढ़ है और इसमें ईवीएम मशीनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए ईवीएम की सुरक्षा और प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा उन्होंने कहा।
मनपा चुनाव विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 1200 कंट्रोल यूनिट और 2400 बैलेट यूनिट प्राप्त हो चुकी हैं। ये सभी ईवीएम मशीनें मध्य प्रदेश से प्राप्त हुई हैं। आज सांस्कृतिक भवन से इन ईवीएम मशीनों को चुनाव जोन कार्यालय में स्थानांतरित किया गया।
यह भी पढ़ें:-रविवार को CM के साथ, सोमवार को BJP का विरोध, नवनीत राणा की भूमिका से सियासी हलचल
वहीं आयुक्त ने संवेदनशील क्षेत्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा ईवीएम प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।