Western And Central Railways Have Announced Mega And Jumbo Blocks Train Operations Will Be Suspended From October 1st
कल रेलवे यात्रियों की परीक्षा, पश्चिम-सेंट्रल रेलवे ने मेगा और जम्बो ब्लॉक का किया ऐलान
Mumbai News: कल मुंबई में रेलवे यात्रियों के लिए कठिन दिन होगा क्योंकि पश्चिम और सेंट्रल रेलवे ने मेगा और जम्बो ब्लॉक का ऐलान किया है। जिससे 1 अक्टूबर से कई गाड़ियों का संचालन बंद रहेगा।
Mega and Jumbo Block: मुंबईकरों की रविवार की यात्रा इस बार फिर मुश्किलों भरी रहने वाली है। पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे दोनों ने 1 अक्टूबर को मेगा और जम्बो ब्लॉक का ऐलान किया है। इसके चलते उपनगरीय और लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। सीएसएमटी के पुनर्विकास कार्यों के चलते प्लेटफॉर्म नंबर 18 से गाड़ियों का संचालन भी लंबे समय के लिए बंद रहेगा।
सेंट्रल रेलवे ने विद्या विहार-ठाणे के बीच मेनलाइन की 5वीं और 6वीं लाइन पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें 10-15 मिनट की देरी से चलेंगी। वहीं ठाणे से वाशी-नेरुल की ओर जाने वाली ट्रांस-हार्बर लाइन पूरी तरह 11.10 बजे से 4.10 बजे तक बंद रहेगी।
पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने 28 सितंबर को भी जम्बो ब्लॉक रखा है। चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक सुबह 10.35 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक अप और डाउन स्लो लाइनों पर 5 घंटे का ब्लॉक रहेगा। इस दौरान सभी स्लो ट्रेनें फास्ट लाइन पर चलेंगी। कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनें केवल बांद्रा या दादर से ही चलाई जाएंगी।
1 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक सीएसएमटी प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इस दौरान अमरावती-सीएसएमटी और बल्लारशाह-सीएसएमटी जैसी ट्रेनें केवल दादर तक ही चलेंगी। यात्री अधिकारियों की सलाह मानते हुए यात्रा की योजना पहले से बनाएं। टाइमिंग और रूट में बदलाव के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
रेलवे ने लोगों से सुरक्षित और समय पर यात्रा करने का आग्रह किया है। मुंबई में 1 अक्टूबर से पश्चिम और सेंट्रल रेलवे का मेगा और जम्बो ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द और देर से चलेंगी, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Western and central railways have announced mega and jumbo blocks train operations will be suspended from october 1st