पेंच टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया गिद्ध
Pench Tiger Reserve: महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व में इस महीने की शुरुआत में छोड़ा गया जे-132 नामक एक लंबी चोंच वाला गिद्ध 17 दिनों में लगभग 750 किलोमीटर की दूरी तय कर नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के पास अंजनेरी पहाड़ियों तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य वन विभाग और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे गिद्ध संरक्षण कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर को इस गिद्ध को छोड़ा गया था। बीएनएचएस के शोधकर्ताओं के अनुसार, यह पक्षी 27 दिसंबर को अंजनेरी से लगभग 38 किलोमीटर दूर एक स्थान पर पहुंचा था।
शोधकर्ताओं ने बताया कि नासिक क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इस गिद्ध ने नागपुर, वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, वाशिम, बुलढाणा, जालना और छत्रपति संभाजीनगर जिलों से होकर उड़ान भरी। अधिकारियों ने कहा कि गिद्ध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके सटीक अंतिम ठिकाने की जानकारी गोपनीय रखी गई है।
ये भी पढ़े:Nashik News: अब महज दो दिन बचे, 10 नामांकन केंद्रों पर दिखेगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
बीएनएचएस के शोधकर्ता मनन सिंह ने कहा, “यह पक्षी शाम को किसी स्थान पर विश्राम करता है, सुबह भोजन करता है और फिर अगले गंतव्य की ओर उड़ान भरता है। गतिविधि के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने अपनी यात्रा के दौरान कम से कम दो बार भरपेट भोजन किया है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)