मुलुंड में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! फ्री UPSC-आईएएस कोचिंग और 10,000 किताबों वाली लाइब्रेरी शुरू
Mumbai News: युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और उनके अच्छे करियर निर्माण को लेकर ‘युवक प्रेरणा फाउंडेशन’ ने मुलुंड-पश्चिम के भक्ति मार्ग स्थित बीएमसी मार्केट बिल्डिंग में ‘विवेक प्रेरणा अभ्यासिका’ का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को किया। इसका उद्घाटन महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण तथा सेवानिवृत्त आईएएस अविनाश धर्माधिकारी के शुभहस्तों हुआ।
इस अवसर पर विधायक मिहिर कोटेचा, टी-वार्ड की सहायक मनपा आयुक्त योगिता कोल्हे के अलावा अन्य उपस्थित थे। इस लाइब्रेरी के संचालन में करियर काउंसलर ब्रज पटेल और महर्षि दयानंद फाउंडेशन आईएएस अकादमी ने भी सहयोग दिया है। इस अवसर पर युवक प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष व पूर्व सासंद मनोज कोटक ने कहा कि आज स्पर्धा का युग है, लेकिन दुर्भाग्य है कि शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है और इसी के चलते गरीब और मध्यम परिवार के होनहार विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा से दूर हो रहे हैं। ऐसे में यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के करियर निर्माण के लिए एक सशक्त साधन सिद्ध होगी।
इस वाचनालय में विद्यार्थियों के लिए दस हजार से अधिक पुस्तकों का संग्रह है। साथ ही विद्यार्थियों के करियर काउंसलिंग तथा देश-विदेश की विभिन्न स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। यहां विशेष रूप से यूपीएससी, एमपीएससी, आईएएस, आईपीएस, बैंकिंग व अन्य परीक्षाओं की पुस्तकें और कोचिंग सुविधाएं विद्यार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें- नागपुर में एक के बाद एक 9 घरों में की चोरी, धरा गया सेंधमार, 20 लाख का माल जब्त