विजय माल्या (डिजाइन फोटो)
Bombay High Court On Vijay Mallya: देश में भगोड़ा घोषित कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से करारा झटका मिला। बॉम्बे हाईकोर्ट ने माल्या को स्पष्ट कर दिया है कि जब तक वह कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं लौट जाते तब तक उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं की जाएगी। मुख्य न्यायधीश जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखड की पीठ ने माल्या को निर्देश दिया है कि वह हलफनामे में बताएं कि वह भारत कब लौटेंगे इसके बाद ही अदालत एफईओ एक्ट, 2018 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी।
इससे पहले विजय माल्या की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अमित देसाई ने कहा कि जहां माल्या पर 6,000 करोड़ रुपये की देनदारी थी वहां, उनकी संपत्तियों को अटैच कर करीब 14,000 हजार करोड़ की वसूली कर ली गई है। हम इन सभी मामलों को खत्म करना चाहते हैं और अपनी देनदारियों को पूरा करना चाहते है।
इस पर जजों ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में पेश हुए बिना आपराधिक देनदारी को कैसे खत्म किया जा सकता है?’ ED ने जताया कड़ा विरोध ईडी की ओर से पेश हुए एसजी तुषार मेहता ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए तर्क दिया कि भगोड़ों को देश की अदालतों के सामने पेश हुए बिना किसी एक्ट की वैधता को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- NIA चीफ सदानंद दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी, 26/11 में कसाब से लिया था लोहा, अब बनेंगे DGP
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आने के बाद आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी माल्या फिर से चर्चा में आ गए है। दरअसल, ये वीडियो किसी पार्टी का है, जिसमें ललित और माल्या साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ललित मोदी व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि वो भारत के सबसे बड़े भगोड़े है। वो कैमरे में देखकर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि ‘हम भगोड़े हैं’। इस बात पर माल्या भी हंसते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो खुद ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।