वसई RTO में जब्त गाड़ियों की बड़ी ई-नीलामी, बस, ऑटो से लेकर कार तक 32 वाहन बिकेंगे ऑनलाइन
Mumbai News: वसई RTO में 9 अक्टूबर को जब्त 32 वाहनों की सार्वजनिक ई-नीलामी होगी। बस, ऑटो, कार व अन्य वाहन निरीक्षण के बाद कोई भी ऑनलाइन बोली लगाकर खरीद सकेगा।
Vasai RTO E-auction: पालघर जिले के वसई क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में इस बार बड़ी हलचल देखने को मिलेगी। मोटर वाहन कर न चुकाने और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न उल्लंघनों के चलते जब्त किए गए 32 वाहनों की सार्वजनिक ई-नीलामी 9 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। खास बात यह है कि यह पूरी नीलामी ऑनलाइन होगी।
इन जब्त वाहनों में 2 बसें, 5 मोटर कैब, 16 ऑटो रिक्शा, 7 कारें और तिपहिया हल्के मालवाहन शामिल हैं। यानी बोली लगाने वालों को लगभग हर तरह का वाहन खरीदने का मौका मिलेगा।
वाहन देखने का मौका
नीलामी से पहले इन वाहनों को प्रत्यक्ष देखने का मौका भी लोगों को दिया गया है। वसई RTO परिसर में 25 सितंबर से 8 अक्टूबर तक, कार्यालय समय में कोई भी इच्छुक व्यक्ति इन गाड़ियों का निरीक्षण कर सकता है।
सार्वजनिक ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक लोगों को 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक www.eauction.gov.in
वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे और प्रत्येक वाहन के लिए RTO वसई के नाम 50,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा।
इन दस्तावेजों का सत्यापन 7 और 8 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं, जिन वाहन मालिकों ने कर या बकाया राशि जमा करनी है, उनके पास नीलामी के दिन तक का समय रहेगा। यदि वे भुगतान नहीं करते, तो वाहन नीलामी में बिक जाएंगे।
पारदर्शिता और सुविधा
सरकारी वेबसाइट और RTO के सूचना पट्ट पर वाहनों की पूरी सूची पहले ही प्रदर्शित कर दी जाएगी। इससे नीलामी में पारदर्शिता बनी रहेगी और इच्छुक खरीदार सही तरीके से अपनी बोली लगा सकेंगे।
RTO अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की नीलामी से सरकारी राजस्व बढ़ेगा और सड़क पर चलने वाले बिना कर और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्ती भी होगी। वहीं, आम लोगों को बाजार भाव से कम दाम पर वाहन खरीदने का मौका मिलेगा।
Vasai rto to hold massive e auction of seized vehicles 32 vehicles ranging from buses autos to cars will be sold online