कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़
मुंबई: कांग्रेस की सांसद एवं मुंबई प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने राज्य की महायुति सरकार पर देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इन्होंने कहा कि सरकार मुंबई में दो धारावी बसाने का प्रयास कर रही है, एक धारावी की गरीब जनता के लिए तो वहीं दूसरा अडानी के लिए।
वर्षा ने रविवार को कहा कि भाजपा-शिंदे सरकार धारावी पुनर्वास के नाम पर धारावी के लोगों को विस्थापित करने तथा अडानी टावर बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार ने जानबूझकर धारावीकरों के कड़े विरोध को नजरअंदाज करते हुए अपात्र लोगों को पट्टे पर घर देने के लिए जीआर जारी किया है।
सांसद गायकवाड़ ने कहा कि धारावी को वहां के लोगों ने बनाया है, उन्होंने सारे नियम ऐसे बनाए हैं, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के प्रिय मित्र को लाभ हो। भाजपा सरकार की योजना है कि धारावी की भूमि पर प्रधानमंत्री के प्रिय मित्र की अट्टालिकाओं का निर्माण हो और धारावीकरों को कहीं कोने में घर दे दिया जाए। साथ ही अन्य लोगों को नमक भूमि (साल्ट लैंड), डंपिंग ग्राउंड में ले जाया जाएगा। पूरा लाभ अडानी को ही मिलेगा। सब कुछ अडानी के फायदे के लिए हो रहा है और अगर नुकसान होता है तो सरकार अडानी को मुआवजा देगी, यह कौन सा न्याय है?
यह भी पढ़ें:– शिवस्मारक को लेकर छत्रपती संभाजी राजे ने किया प्रदर्शन, फडणवीस ने किया पलटवार
गायकवाड़ ने कहा, बीजेपी-शिंदे सरकार गरीब विरोधी है लेकिन इस सरकार को याद रखना चाहिए कि धारावी धारावीकरों की है, ये लोग कहीं नहीं जाएंगे, सरकार हमारे घर नहीं छीन सकती। धारावी के अपात्र झुग्गीवासियों को किराये के घर उपलब्ध कराने की योजना के संबंध में भाजपा-शिंदे सरकार ने 4 अक्टूबर, 2024 को एक सरकारी आदेश जारी किया है।
इस आदेश से यह साफ हो जाता है कि सरकार अडानी की एजेंट है। धारावी में अयोग्य झुग्गीवासियों के साथ-साथ उन झुग्गीवासियों को किराए का मकान देने की नीति को मान्यता देने का आदेश जारी किया गया है, जो 07 सितंबर 2018 को जारी सरकारी निर्णय के अनुरूप सशुल्क पुनर्वास करने के दौरान मकान की लागत का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:– मेगा प्रोजेक्ट से बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर, एमएसआरडीसी ने रिकॉर्ड समय में पूरे किए काम
सांसद वर्षा ने यह भी कहा कि बीजेपी-शिंदे सरकार आखिरी सांसें ले रही है। मोदी-शाह के आदेश पर यह सरकार अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए फैसले ले रही है लेकिन याद रखना चाहिए कि दो महीने में महाविकास अघाड़ी सरकार आ जाएगी।