बीच पर कार लेकर गए पर्यटक बाल-बाल बचे- VIDEO
Maharashtra News: महाराष्ट्र के एक समुद्री तट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ पर्यटक अपनी कार के साथ समुद्र के बेहद करीब पहुंच गए और अचानक तेज लहरों की चपेट में आ गए। गाड़ी बहते पानी में फंस गई थी और अगर समय रहते सतर्कता नहीं बरती जाती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
घटना के अनुसार, पर्यटकों का एक समूह समुद्र तट पर ड्राइविंग का आनंद ले रहा था। उत्साह में उन्होंने अपनी कार समुद्र के बहुत करीब तक ले जा दी। तभी अचानक तेज और ऊंची लहरें आईं, जिनकी चपेट में उनकी गाड़ी आ गई। कार असंतुलित होकर पानी में फंस गई और पर्यटक डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे।
पर्यटकों की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। घबराए हुए पर्यटकों को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए कुछ लोग समुद्र की ओर दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई, जो थोड़ी ही देर में वहां पहुंच गई।
महाराष्ट्र के एक बीच पर पर्यटक समुद्र की ओर ज्यादा करीब जाकर गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी कार अचानक तेज लहरों की चपेट में आ गई. कार अचानक अस्थिर हो गई और उसे बहते पानी में फंसते देखकर पर्यटक डर गए. pic.twitter.com/c4hDBqMA2p — Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 23, 2025
बचाव दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। अधिकारियों का कहना है कि यदि कुछ मिनट की भी देरी होती, तो कार समुद्र में बह सकती थी और जान का खतरा भी हो सकता था। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।
इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार लहरों के बीच फंसी है और लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं, कुछ लोग पर्यटकों की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं, जबकि कई स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी, MLA सीमा हिरे बोलीं- चुनौतियों का समाधान जरूरी
प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि समुद्र के किनारे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें, जो जान पर बन सकते हैं।