समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी: MLA सीमा हिरे
Nashik News: विधायक सीमा हिरे ने कहा है कि यदि परिवार की महिलाएं सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार प्रगति करता है, जिससे एक आदर्श पीढ़ी और समाज का निर्माण होता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम महिलाओं तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। वे तिरुपति में संसदीय और कानूनी समितियों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित राष्ट्रीय परिषद में बोल रही थीं। इस परिषद का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।
विधायक हिरे ने परिषद में मौजूद महिला प्रतिनिधियों का ध्यान कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर खींचा। उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अन्याय और अत्याचार, सभी क्षेत्रों में रोजगार के सीमित अवसर, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनकी कम भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का समाधान करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें- नवंबर में 3 रणजी मैचों का रोमांच, नासिक को बीसीसीआई व एमसीए से 3 बड़े मुकाबलों की मिली मेज़बानी
इस कार्यक्रम में इंफोसिस की सुधा मूर्ति, महाराष्ट्र से दो महिला सांसद स्मिता वाघ और सुनेत्रा पवार, महिला और बाल कल्याण समिति की मोनिका राजोले, प्रज्ञा सातव, सरोज अहिरे, सजना जाधव-दानवे और समिति की सचिव मेघना तलेकर, प्राजक्ता कुलकर्णी और रश्मि बेंडाले सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।