जलगांव एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Flight Connectivity: महाराष्ट्र की हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। हालिया मुख्य आकर्षण नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमरावती को मुंबई से जोड़ने वाली नई हवाई सेवा के रूप में सामने आया है।
इन पहलों का उद्देश्य राज्य में हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और कुशल बनाना है। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से क्षेत्र को एशिया के दूसरे सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
हवाई मानचित्र पर महाराष्ट्र की अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि बीते लगभग एक साल में 6 नये एयरपोर्ट स्थापित हो चुके हैं। ये आधुनिक हवाई अड्डे कनेक्टिविटी बढ़ा पर्यटन, तीर्थ, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर यही गति रही तो जल्द ही महाराष्ट्र देश में सर्वाधिक हवाई अड्डों वाला राज्य हो जाएगा।
गौरतलब है कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री पदभार संभालने के लगभग तुरंत बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई हवाई अड्डा परियोजनाओं के विकास और मौजूदा हवाई अड्डों के विस्तार में तेजी लाने की जरूरत पर जोर दिया था। महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार और केंद्र दोनों इन पहलों के लिए पूरा सहयोग देंगे।
जलगाव हवाई अड्डे से अब जलगांव-मुंबई के बीच दैनिक विमान सेवा शुरू हो रही है। अब तक यह सेवा सप्ताह में केवल 4 दिन उपलब्ध थी लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अलायन्स एयर ने प्रति दिन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस नई व्यवस्था के तहत यात्री अब मात्र डेढ़ घंटे में जलगांव से सीधे मुंबई पहुंच सकेंगे। इस सेवा के शुरू होने से व्यापारियों, उद्योगपतियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सुविधा होगी। यात्रा का समय बचेगा और रेलवे व सड़क मार्ग पर दबाव भी कम होगा। इसके साथ ही जलगांव से अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा फिर से शुरू की गई है जिससे गुजरात और महाराष्ट्र के बीच व्यावसायिक और व्यापारिक यात्रियों को आसानी होगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: खराब सड़कों से मौत या चोट पर मुआवजा पाना अब आसान, जानिए कैसे करें दावा
अलायन्स एयर के अनुसार जलगांव-मुंबई विमान सेवा के लिए 70 प्रतिशत यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग की है और शुरू से ही टिकट आरक्षण का आंकड़ा संतोषजनक है। जलगांव हवाई अड्डा वर्तमान में केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत संचालित हो रहा है और इस योजना के अंतर्गत गोवा, पुणे, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू की गई हैं। जलगांव-मुंबई की दैनिक उड़ानों से जिले का संपर्क बढ़ेगा।