मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन याेजना। (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की। इसे लेकर राज्य की महिलाओं में काफी उत्सुकता है। योजना का फॉर्म भरने के लिए सेतु केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्राें में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं आवेदन ताे कर रहीं हैं लेकिन उनके मन में सवाल है कि योजना का पैसा उनके खाते में कब आएगा। अब तारीख को लेकर एक खबर सामने आ रही है।
राज्य सरकार ने राज्य भर में महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ शुरू की है। खास बात यह है कि इस योजना की पिछले कुछ दिनों से हर स्तर पर खूब चर्चा हो रही है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को राज्य सरकार हर महीने 1500 रुपए की देगी। योजना का क्रियान्वयन 1 जुलाई 2024 से पूरे प्रदेश में शुरू हो चुका है। इसी तरह पात्र महिलाओं के खाते में इस योजना का पैसा कब आएगा? इसको लेकर कई लोगों के मन में सवाल है। हालांकि अब इसे लेकर उत्सुकता खत्म हो जाएगी, राज्य सरकार ने पात्र महिलाओं के खातों में योजना का पैसा जमा करने की तारीख की घोषणा कर दी है।
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जिसके चलते योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों में भारी भीड़ लगी हुई है। राज्य सरकार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर राज्य की पात्र महिलाओं के खाते में जुलाई 2024 की राशि जमा की जाएगी।
राज्य सरकार ने 1 जुलाई को महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ शुरू की। उसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक दी गई थी। फिर इसे बढ़ाकर आवेदन करने के लिए 31 अगस्त तक की मोहलत दी गई है। अभी तक महिलाओं के आवेदन दाखिल हो चुके हैं, इनकी प्रोविजनल सूची 16 जुलाई को और अंतिम सूची 1 अगस्त को जारी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को पात्र महिलाओं के खातों में योनजा की राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आमतौर पर राज्य की सभी महिलाओं को यह राशि 15 अगस्त तक मिल जाएगी। राज्य सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब से हर महीने की 15 तारीख को पात्र महिलाओं के बैंक खाते में योजना के 1500 रुपए जमा किए जाएंगे।